सार
दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ(action against encroachment) MCD की कार्रवाई को लेकर चल रही पॉलिटिक्स के बीच चुप बैठी आम आदमी पार्टी(AAP) की अब एंट्री होने जा रही है। आज केजरीवाल सरकार इस मुद्दे पर बैठक करने जा रही है।
नई दिल्ली. दिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर पथराव के बाद गिरफ्तार किए गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान(Amanatullah Khan) के मामले में चुप्पी साधे बैठी आम आदमी पार्टी(AAP) को मुस्लिम समाज के गुस्से का सामना करना पड़ रहा था। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM पर आरोप लगते रहे हैं कि वो भाजपा की एक 'बी' टीम बनकर काम करती है। अब यह इल्जाम AAP पर भी लगने लगे हैं। खैर, अब दिल्ली में अतिक्रमण के मामले में केजरीवाल सरकार बैठक करने जा रही है। पहले फेज में 4 से 13 मई तक कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई थी। हालांकि शाहीन बाग सहित कई जगहों पर उसका विरोध किया गया।
अमानतुल्लाह खान के चलते AAP की फजीहत
मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान(Amanatullah Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें Bad Character घोषित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह एक हबीचुअल ऑफेंडर हैं। उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने, मारपीट जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। एसएचओ जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को बंच-A का Bad Character बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसे डीसीपी ने मंजूरी दे दी। जेल से रिहा होने के बाद अमानतुल्लाह खान ने tweet किया था-"हक़ की आवाज़ बुलंद करने के लिए और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए सभी साथियों, सहयोगियों और ओखला की अवाम का तहें दिल से शुक्रिया।"
लगातार विवादों में हैं अमानतुल्लाह खान
पुलिस पर पथराव की घटना के बाद अमानतुल्लाह खान सोशल मीडिया के जरिये निशाने पर हैं। सांसद परवेश साहिब सिंह(Parvesh Sahib Singh) ने tweet करके लिखा था-मदनपुर खादर में जिस तरह से SDMC की टीम, पुलिस और पत्रकारों पर केजरीवाल के विधायक की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण वालों ने पत्थरवाजी की है वो बेहद शर्मनाक है। ये लोग @ArvindKejriwal के संरक्षण में संविधान को ताक पर रखकर, कानून को खुलेआम तोड़कर दिल्ली की शांति को भंग करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
दिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान AAP विधायक अमानतुल्लाह की मौजूदगी में पथराव
मुंडका हादसे में लाशों की पहचान मुश्किल : मेरी बेटी की बाईं आंख के नीचे कट का निशान है, वो मिल नहीं रही?