सार
सोशल मीडिया पर यूजर लिख रहे हैं कि ऐसा भद्दा मजाक नहीं बनाना चाहिए। खिलाड़ी अपने देश के लिए मेहनत कर रहे हैं। उनको आशीर्वाद देने की बजाय ऐसा अपमान ठीक नहीं।
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के हौसला आफजाई के लिए पूरा देश एकजुट दिख रहा है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतकर भारतीय उम्मीदों को पंख लगा दिया है। उधर, कांग्रेस एक कार्टून शेयर कर ट्रोल हो रही है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि राजनीति में पदक जीतने वाले खेल को नहीं घसीटना चाहिए।
यह है कार्टून
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाल ने महंगाई पर कटाक्ष करने वाला एक कार्टून शेयर किया है। कार्टून में बेहाल एक आम आदमी वेट उठा रहा है। जो खाद्य तेल, पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, दूध, राशन की बढ़ती कीमतों का वेट लिफ्ट करने में परेशान दिख रहा है। कार्टून में कटाक्ष किया गया है कि प्रैक्टिस के लिए अभी और बोझ उठाना पड़ेगा...अगली बार गोल्ड लाना है।
सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
सोशल मीडिया पर यूजर लिख रहे हैं कि ऐसा भद्दा मजाक नहीं बनाना चाहिए। खिलाड़ी अपने देश के लिए मेहनत कर रहे हैं। उनको आशीर्वाद देने की बजाय ऐसा अपमान ठीक नहीं।
एक ने लिखा है कि महंगाई छोड़ो हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है, पंच बनने की तैयारी करो।
कार्टून छापने वाले अखबार को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि अखबार खुद आजकल कार्टून बना हुआ है।
एक ने पूछा है कि मुंबई में तेल की कीमत 107 रुपये है, आप क्या कर रहे इसे कम करने के लिए।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी के ‘मन की बात’: कारगिल का शौर्य पूरी दुनिया ने देखा, रोमांचित करने वाली गाथा जरूर पढ़ें
ड्रैगन को जवाबः एलएसी पर भारत ने 15000 और सैनिक तैनात किए
पृथ्वी के पास से गुजर गया ‘2008 जी020’ एस्टेरॉयड, 2034 में चौथी बार गुजरेगा