सार

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor)में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें अपनी जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का 10 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर रक्षामंत्री सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने पिता की पार्थिव देह को चूमकर उनकी बेटी ने अंतिम विदाई दी।
 

नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor)में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें अपनी जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर (लखविंदर सिंह लिद्दड़- brigadier lakhwinder singh lidder) का 10 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया गया। अपने बहादुर पिता को अंतिम विदाई देते समय जब उनकी बेटी आशन ने पार्थिव देह को चूमा, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें बरस पड़ीं। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के बरार स्क्वायर पर किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए में ब्रिग्रेडियर लिड्डर के बैचमेच रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी श्मशान घाट पर पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा-देश के बहादुर बिग्रेडियर एल. एस. लिड्डर जिस प्रकार से दुर्घटना में गए हैं, उससे देश को एक बहुत बड़ी हानि हुई है। अभी उनका प्रमोशन होने वाला था, वो देश की एक बड़ी कमान संभालने वाले थे, लेकिन वो हमें बीच में छोड़कर चले गए। इसका हमें बहुत कष्ट है।

मेरे पिता मेरे हीरो
ब्रिगेडियर की बेटी आशन ने कहा-मैं 17 साल की होने जा रही हूं, तो वह 17 साल तक मेरे साथ रहे। हम खुशनुमा यादों के साथ आगे बढ़ेंगे। यह देश का नुकसान है। मेरे पिता एक हीरो थे, मेरे सबसे अच्छे दोस्त। शायद यह किस्मत में था और बेहतर चीजें हमारे रास्ते में आएंगी। वह मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे। पत्नी गीतिका ने कहा-हमें उसे एक अच्छी विदाई देनी चाहिए, मुस्कुराते हुए विदा करना चाहिए, मैं एक सैनिक की पत्नी हूं। यह एक बड़ा नुकसान है।

लिड्डर के बारे में
ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दड़ 3 दिन पहले ही पत्नी गीतिका और बेटी आसना के साथ गुरुग्राम आए थे। जांबाजी, वीरता, अदम्य साहस, के प्रतीक ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दड़ अगले महीने ही मेजर जनरल पद पर नियुक्त होने वाले थे। जाबांजी और उनकी शानदार शख्सियत की वजह के चलते सेना में उनको कुछ ही दिन बाद प्रमोशन मिलने वाला था। लेकिन किस्मत और ऊपर वाले को शायद कुछ और ही मंजूर था। तभी तो देश ने एक जांबाज सैनिक एवं भविष्य का एक उत्तम सैन्य नेतृत्व खो दिया है। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह वैसे तो मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। लेकिन उनके दोस्त और अधिकतर रिश्तेदार हरियाणा के हिसार में रहते हैं। तीन दिन पहले ही वह अपनी पत्नी गीतिका व बेटी आसना के साथ गुरुग्राम आए थे। जहां उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की बेटी की शादी अटेंड की थी। इसी दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के साथ सेना में प्रेमोशन की बात शेयर की थी।  क्लिक करके और भी पढ़ें

यह है पूरा मामला
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। जनरल रावत को नीलगिरी पहाड़ों में स्थिति डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन पहुंचना था। लेकिन सिर्फ 10 मिनट दूर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। वायु सेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठाई है

 pic.twitter.com/DFDXFayavH

pic.twitter.com/GdViPcA6mp

pic.twitter.com/yfBlKwrXg2

pic.twitter.com/L3rQBBkdPw

यह भी पढ़ें
शहीद कुलदीप की मां ने वंदेमातरम के नारे लगाए, बोलीं- शहादत ही बेटे की कमाई, अब बहू को भी सेना में भेजूंगी
Explained: क्या वजह रही, जिससे CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर crash हो गया, मौसम विज्ञानियों ने बताई ये वजह