Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है। केंद्र सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है।
Pahalgam Attack: केंद्र सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने सरकार से इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चलने की मांग की थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस हमले को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। उम्मीद है कि बैठक में राजनाथ सिंह आतंकवादी हमले से जुड़ी पूरी जानकारी साझा करेंगे।
26 लोगों को हुई मौत
इस भीषण हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया जिसमें अब तक कम से कम 26 लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की आपात बैठक हुई। बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को रोकने का अहम फैसला लिया है।
सिंधु जल समझौता स्थगित
बता दें कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करता, तब तक सिंधु जल समझौता स्थगित रहेगा। यह फैसला इसलिए खास है क्योंकि इससे पहले भारत-पाक युद्ध जैसे हालात में भी यह समझौता जारी रहा था।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के साथ Indus Waters Treaty किया सस्पेंड, जानें होगा क्या असर
मारे गए शव को घर पहुंचाया
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव अब उनके घर पहुंचाए जा रहे हैं। कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप का पार्थिव शरीर लखनऊ हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के रहने वाले मधुसुधा राव का शव चेन्नई पहुंचा। उन्हें श्रद्धांजलि देने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और कांग्रेस नेता सेल्वापेरुन्थागई पहुंचे।
