सार

भारत के चार्ली चैपलिन राजन कुमार ने जम्मू-कश्मीर में मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया। वह कन्याकुमारी तक इस अभियान को चलाएंगे।

 

श्रीनगर। राजन कुमार को लोग भारत के चार्ली चैपलिन के रूप में जानते हैं। वह कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकले हैं। उनका मकसद बेहद खास है। वह चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर हैं और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने निकले हैं। मंगलवार को उन्हें चार्ली चैपलिन के गेटअप में श्रीनगर में घूमते देखा गया। उन्होंने स्थानीय लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाई।

राजन ने कहा, "मैं यहां चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में हूं। यह सुखद संयोग है कि मुझे धरती के जन्नत कश्मीर में आने का मौका मिला है। मुझे चार्ली चैपलिन की पोशाक में देखकर एक बच्चा मेरे पास आया। उसने कहा कि आज महान एक्टर चार्ली चैपलिन की जयंती है। मैं चैपलिन की एक्टिंग देखकर बड़ा हुआ है। पिछले 24 साल से उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। मैं लोगों से उनके मताधिकार को लेकर बात करता हूं। वोट डालना हमारी नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है। मैंने यह यात्रा कश्मीर से शुरू की है। यह कन्याकुमारी में समाप्त होगी।"

लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल जरूरी

राजन कुमार ने कहा, "जागरूकता बेहद जरूरी है। संविधान से हमें लोकतांत्रिक अधिकार मिले हैं। हमें इसका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैं सभी कश्मीरियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।"

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजक मंजूर अहमद मीर ने कहा, "कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करना था। मैंने मुंबई से चार्ली चैपलिन को बुलाया ताकि वे युवाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे जम्मू-कश्मीर को उसकी वास्तविक क्षमता का एहसास कराने में मदद मिलेगी।"

यह भी पढ़ें- रैली में PM ने लगाए जय श्री राम के नारे, बोले- 500 वर्षों के इंतजार के बाद मंदिर में विराजे भगवान

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार हो रहा चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में धारा 370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां लोकसभा की 6 सीटें हैं। यहां चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं। 2019 के आम चुनाव में जम्मू-कश्मीर के 6 सीटों में से तीन पर भाजपा को जीत मिली थी। तीन सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर में बैठ PM ने टैबलेट पर देखा रामलला का सूर्य तिलक-Watch Video