CRPF Constable Murder: तमिलनाडु के तूतीकोरिन के एरल निवासी CRPF कांस्टेबल तमिल सेल्वन ने पत्नी उमा माहेश्वरी की बेवफाई के शक में हत्या कर सिर धड़ से अलग किया। आरोपी को चेन्नई में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Chennai Shocker: तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में CRPF के एक कांस्टेबल ने सिर काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शनिवार को उसे चेन्नई में गिरफ्तार किया गया। उसे शक था कि उसकी पत्नी बेवफाई कर रही है। उसके दिल में कोई और है। इसी वजह से उसने पत्नी को मार डाला। इसके बाद अपनी बात कहने एक न्यूज चैनल के पास पहुंच गया।

पत्नी की हत्या के बाद फरार हो गया था तमिल सेलवन

आरोपी की पहचान तमिल सेलवन के रूप में हुई है। वह तूतीकोरिन जिले के एरल के पास स्थित थलवाईपुरम गांव का रहने वाला है। मीडियाकर्मियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे चेन्नई के नुंगमबक्कम हाई रोड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमिल सेल्वन ने 31 जुलाई को अपनी पत्नी उमा माहेश्वरी की हत्या की। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद अपने 9 साल के बेटे और 7 साल की बेटी को लेकर ससुर के घर गया और फिर फरार हो गया।

टीवी चैनल से संपर्क कर कहा- सबको बतानी है अपनी बात

कई दिनों तक छिपे रहने के बाद शनिवार को तमिल सेल्वन ने एक टीवी चैनल के ऑफिस से संपर्क किया। बताया कि मैंने पत्नी की हत्या की है। सबके सामने इसके बारे में बोलना है। यह सुनकर टीवी चैनल के कर्मचारी हैरान रह गए। उन्होंने तेनाम्पेट के सहायक पुलिस आयुक्त अरोकिया रवींद्रन को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया।

तमिल सेलवन ने अपने घर में लगवाए थे निगरानी कैमरे

तूतीकोरिन के एसपी अल्बर्ट जॉन ने कहा, "हमारी टीम चेन्नई पहुंच गई है। हम मजिस्ट्रेट कोर्ट से ट्रांजिट वारंट लेंगे। तमिल सेल्वन को लंबे समय से अपनी पत्नी की वफादारी पर शक था। उसने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह निगरानी कैमरे लगवाए थे।"