सार

US Tariff: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर ट्रेड वॉर शुरू हो गया है। अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर 104% टैक्स लगा दिया है। इसके जवाब में चीन ने भी सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

US Tariff: चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर अब खुलकर सामने आ गया है। दोनों देशों के बीच अब टैरिफ को टकराव देखने को मिल रहा है। चीन ने साफ तौर पर कहा है कि वह अमेरिका की इस नीति का डटकर विरोध करेगा और अंत तक मुकाबला करेगा।

इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 104% टैरिफ

अमेरिका ने चीन से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 104% टैरिफ लगा चुका है। इस फैसले के बाद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और तेज हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार 2 अप्रैल को चीन के खिलाफ 34% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके जवाब में चीन ने भी तुरंत कार्रवाई कर दी। चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर उतना ही यानी 34% टैरिफ लगा दिया है। चीन की इस सख्त प्रतिक्रिया से ट्रंप नाराज हो गए और उन्होंने चीन से आने वाले सामान पर 50% और टैरिफ लगाने का एलान कर दिया।

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच टकराव

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई इस टकराव ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक मंदी की आशंका को और गहरा कर दिया है। चीन ने ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। दो प्रमुख चीनी ब्लॉगर्स ने खुलासा किया है कि चीन जल्द ही अमेरिका के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई, चीन पर लगाया 104% टैरिफ

हॉलीवुड फिल्मों पर लग सकता है बैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी अधिकारी अमेरिका के कृषि उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने और हॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाने पर विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये फैसले अमेरिका पर आर्थिक दबाव बनाने के लिए उठाए जा सकते हैं। चीन की ये रणनीति आने वाले दिनों में ट्रेड वॉर को और ज्यादा गंभीर बना सकती है।