सार
CHURU Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस ने राजस्थान की चुरू सीट पर पर जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी नेता देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhajharia) ने बीजेपी उम्मीदवार राहुल कांसवां (Rahul Kaswan) को हराया।
चुरू. CHURU Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने राजस्थान की चुरू सीट पर जीत दर्ज की। कांग्रेस के राहुल कांसवा ने बीजेपी के देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhajharia) को बड़े अंतर से हराया।
चुरू से हारे बीजेपी प्रत्याशी पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झांझरिया
चुरु लोक सभा सीट से एक बार फिर राहुल कसवां ही सांसद चुने गए हैं । राहुल इससे पहले दो बार भारतीय जनता पार्टी से सांसद रह चुके हैं । लेकिन इस बार चुरु निवासी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौर से कुछ टसल हो जाने के कारण पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झांझरिया को टिकट दे दिया ।इसी बात से नाराज होकर राहुल ने पार्टी छोड़ दी थी और बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। कांग्रेस ने उनको इसी सीट से सांसद का टिकट दिया और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र झांझरिया को 76000 से भी ज्यादा वोटो से हरा दिया। वे इसी सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं। राजेंद्र राठौड़ ने राहुल को बिना नाम लिए पार्टी का जयचंद बताया था और इस जयचंद नाम पर दोनों नेताओं में काफी विवाद हुआ था।
चुरू लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- 1999 से लेकर 2019 तक चुरू लोकसभा सीट पर 5 बार भाजपा का कब्जा
- 2019 में चुरू सीट बीजेपी प्रत्याशी राहुल कस्वां ने जीता, प्रॉपर्टी 3 करोड़ थी
- राहुल कस्वां ने 2014 में चुरू लोकसभा सीट पर खिलाया था कमल
- 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल कस्वां के पास कुल 2 करोड़ की प्रॉपर्टी थी
- चूरू लोकसभा चुनाव 2009 का रिजल्ट बीजेपी के राम सिंह कस्वां के पक्ष में था
- राम सिंह कस्वां ने 2009 के इलेक्शन में अपनी कुल दौलत 2 करोड़ शो की थी
- 2004 के चुनाव में चूरू की जनता ने राम सिंह कस्वां को दिया जीत का आर्शीवाद
- 2004 में राम सिंह कस्वां के पास कुल संपत्ती 1 करोड़ रु. थी, कर्ज 2 लाख रु. था
नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में चुरू सीट पर 2019104 मतदाता थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1753825 थी। भाजपा ने 2019 में चूरू सीट पर कमल खिलाया था। उम्मीदवार राहुल कासवान को जनता ने 792999 वोट देकर अपना नेता चुना था। हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार रफीक मंडेलिया को 458597 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में चूरू सीट पर बीजेपी का कब्जा था। राहुल कासवान को 595756 वोट, जबकि बसपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि को 301017 वोट मिला था।