सार
कोविड-19 के नए ओमीक्रोन वेरिएंट संक्रमण की वजह से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कई सख्त नियमों के पालन का आदेश दिया था। इन कोविड प्रोटोकॉल्स में अब ढील दे दी गई है। साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स के चालू होने की तिथियों के भी ऐलान किए गए हैं।
नई दिल्ली। कोविड केसों (Covid-19) के घटने के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल्स में ढील दे दी है। नए आदेशों के अनुसार अब केबिन क्रू को पीपीई किट पहनना अनिवार्य नहीं होगा। मेडिकल इमरजेंसी के लिए एयरलाइन्स को अब फ्लाट्स में तीन सीटें खाली नहीं रखना होगा। साथ ही सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की पैटडाउन तलाशी (Pat down search of Passengers) ले सकेंगे।
हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी...
भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron) का संक्रमण कम होने के साथ ही फरवरी से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) के अनुसार भारत में विमानन बाजार में तेजी आने लगी है। फरवरी में देश की डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 76.96 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की है। यह संख्या जनवरी महीना से करीब 20 प्रतिशत अधिक है।
इन प्रतिबंधों को हटाया गया लेकिन इन शर्तों के साथ...
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने अपने आदेश में कहा कि COVID-19 से संबंधित चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में तीन सीटों को खाली रखने पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। MoCA ने कहा, "एयरलाइंस कुछ अतिरिक्त पीपीई सुरक्षात्मक किट, सैनिटाइज़र और N-95 मास्क ले जा सकती है, ताकि यात्रियों के साथ-साथ चालक दल के लिए हवा में मामलों से संबंधित किसी भी श्वसन संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।"
मंत्रालय ने कहा कि चालक दल के सदस्य के लिए पूर्ण PPE किट की आवश्यकता को हटा दिया गया है। हालांकि, फेस मास्क का उपयोग और हाथ की स्वच्छता / सैनिटाइज़र का रखरखाव अनिवार्य है।
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के निर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डों पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जा सकती है। पैट डाउन तलाशी के दौरान, सुरक्षा कर्मियों को नियमित रूप से COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के अलावा, N-95 मास्क पहनना होगा और प्रत्येक पैट-डाउन तलाशी के बाद हाथों को साफ करना होगा।
27 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू
इसने कहा कि इसने 18 अक्टूबर, 2021 से पूर्ण घरेलू उड़ान संचालन की अनुमति दी थी, और अब 27 मार्च, 2022 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: