सार
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी 12वीं लिस्ट में तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में गुजरात के सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वड़ोदरा की सीट पर नाम फाइनल किए गए हैं।
नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से रोजाना प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा भी तेजी से कैंडिडेट्स के नाम फाइनल किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने गुजरात की तीन सीटों के तीन प्रत्याशियों के नाम फाइनल करते हुए 12वीं लिस्ट भी जारी कर दी है। कांग्रेस ने गुजरात की सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वड़ोदरा के लिए प्रत्याशियो की घोषणा की है।
जानें इन सीटों पर किसे मिला टिकट
कांग्रेस की ओर से जारी की गई 12वीं लिस्ट में गुजरात के सुरेंद्रनगर से रुत्विक भाई मकवाणा को उम्मीदवार नियुक्त किया है। वहीं जूनागढ़ से कांग्रेस ने हीराभाई जोतवा को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ ही वड़ोदरा सीट से पार्टी ने जशपाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र भी आज ही जारी किए जाने की बात कही है।
आंध्र प्रदेश की कड़प्पा सीट से एस शर्मिला रेड्डी मैदान में
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की कड़प्पा सीट से राज्य इकाई प्रमुख वाई एस शर्मिला रेड्डी का नाम फाइनल करते हुए 17 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में ओडिशा से आठ, आंध्र प्रदेश से पांच, बिहार से तीन और पश्चिम बंगाल से एक कैंडिडेट शामिल हैं।
बिहार में गठबंधन के बाद कांग्रेस ने आवंटित नौ सीटों में से 3 पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। मौजूदा कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद अपने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने प्रभावशाली नेता तारिक अनवर को कटिहार सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।