सार
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है।
Congress 9th list: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी की है। यह कांग्रेस की नौंवी लिस्ट है। इस लिस्ट में कर्नाटक और राजस्थान के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। राजस्थान के एक सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलते हुए उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है।
किसको कहां से मिला टिकट?
कांग्रेस की लिस्ट में पांच प्रत्याशियों के नाम है। कर्नाटक राज्य में बेल्लारी एसटी के लिए सुरक्षित लोकसभा सीट से ई.थुकरम को प्रत्याशी बनाया गया है। चामराजानगर सुरक्षित सीट पर सुनील बोस को उम्मीदवार बनाया गया है। कर्नाटक की ही चिक्कबल्लापुर से रक्षा रमैया को मैदान में उतारा गया है। राजस्थान के राजसमंद से घोषित प्रत्याशी सुदर्शन रावत को बदल दिया गया है। यहां पर अब भीलवाड़ा से पूर्व में घोषित उम्मीदवार डॉ.दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अब कद्दावर नेता डॉ.सीपी जोशी को मैदान में उतारा गया है।
राहुल गांधी का आरोप- भाजपा के इशारे पर काम कर रहीं केंद्रीय एजेंसियां
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। कांग्रेस टैक्स की मांगों के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि बीजेपी को पिछले कुछ सालों में हजारों लोगों से चंदा मिला है। उनके इनकम टैक्स की भी गणना की जानी चाहिए। शुक्रवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है।" पढ़िए पूरी खबर…