सार
बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्ल्किार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर को चुनाव अधिकारियों ने चेक किया। इसे लेकर अब कांग्रेस ने चुनाव अधिकारियों पर निशाना साधा है। कहा है कि विपक्ष के नेताओं के ही हेलीकॉप्टर क्यों चेक किए जा रहे।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार सभी दलों के नेता रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में कई शीर्ष नेता हेलीकॉप्टर से सभाओं में पहुंच रहे हैं। इस दौरान हेलीकॉप्टर चेकिंग को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। बिहार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में सभा की। इस दौरान चुनाव अधिकारियों ने खड़गे का हेलीकॉप्टर पहुंचने पर उसकी जांच की जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि भाजपा नेताओं को बेरोकटोक आने जाने दिया जा रहा जबकि विपक्ष और कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टर चुनाव अधिकारी बार-बार चेक कर रहे हैं।
विपक्ष के नेताओं के हेलीकॉप्टर में ऐसा क्या, क्यों बार-बार चेक कर रहे
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बिहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का हेलीकॉप्टर चेक करने को लेकर कहा है कि चुनाव अधिकारियों को भाजपा के नेताओं के हेलीकॉप्टर नहीं दिखते हैं। भाजपा के नेता बिना किसी चेंकिंग और रोकटोक के रैलियों में हेलीकॉप्टर से पहुंचते हैं और चले जाते हैं। तब कोई चेकिंग नहीं होती, कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं के हेलीकॉप्टर क्यों चेक होते है। इनके हेलीकॉप्टर में ऐसा क्या होता है। उन्होंने कहा कि बिहार में खड़गे का हेलीकॉप्टर चेक किया गया। इससे पहले केरल में राहुल गांधी का भी चुनाव अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर चेक कर लिया।
पढ़ें पीएम मोदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना, बंगाल के लिए दी ये पांच गारंटी
चुनाव आयोग जवाब दे
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि चुनाव आयोग ये स्पष्ट करें कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलिकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित की जानी है। क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं के हेलीकॉप्टर की भी इस प्रकार से जांच की गई थी। चुनाव आयोग को ऐसे रिकॉर्ड सार्वजनिक करने चाहिए, अन्यथा ये समझा जाए कि चुनाव आयोग विपक्षी नेताओं को हेलीकॉप्टर से रैली करने में बाधा उत्पन्न करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।