सार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं। वे मोहब्बत की दुकान वोल्वो बस (Mohabbat Ki Dukaan Bus) से यात्रा कर रहे हैं, जिसे अलग तरह से डिजाइन किया गया है।
Mohabbat Ki Dukaan Bus. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत कर दी है। वे नए तरीके से डिजाइन किए गए वोल्वो बस पर सवार हैं, जिसे मोहब्बत की दुकान नाम दिया गया है। इस बस पर हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है और इसी के सहारे वे बस के टॉप पर खड़े होकर जनता को संबोधित करेंगे। ऐसे में आप भी अगर इस मोहब्बत की दुकान बस से यात्रा करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इसकी सवारी की जा सकती है।
मोहब्बत की दुकान बस का टिकट
कोई भी व्यक्ति जो राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान बस से यात्रा करना चाहता है, उसे स्पेशल टिकट लेनी पड़ेगी। इस टिकट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यानि राहुल गांधी की तस्वीर बनी है। यह तस्वीर उनके यात्रा अवतार की है। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरीी जयराम रमेश ने इस टिकट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें राहुल गांधी टी-शर्ट और ट्राउजर पहने हैं और वॉकिंग पोज में ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं। जयराम रमेश ने इस टिकट के बारे में भी जानकारी दी है कि कैसे बस की सवारी की जा सकती है।
कैसे मिलेगा मोहब्बत की दुकान का टिकट
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान बस का टिकट है। जो लोग देश में पिछले 10 सालों से जारी अन्याय के खिलाफ हैं और राहुल गांधी से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें यह टिकट दिया जाएगा। राहुल गांधी इस वोल्वो बस से ट्रैवल कर रहे हैं और हाइड्रोलिक लिफ्ट से लोगों से बातचीत करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली यात्रा के दौरान कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान का नाम दिया था। तब उन्होंने कहा था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है।
यह भी पढ़ें