सार

कांग्रेस प्रवक्ता व सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि 'जितनी अधिक जनसंख्या, उतने अधिक अधिकार' का विचार अंततः'बहुसंख्यकवाद' में परिणत होगा।

Caste based survey: बिहार में जातिगत जनगणना रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस ने पूरे देश में जाति जनगणना कराने की मांग की है। हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जनसंख्या आधारित अधिकारों पर अपनी पार्टी से अलग स्टैंड लेते हुए कहा कि जितनी आबादी उतना हक के नारे का समर्थन करने वाले लोगों को पहले इसके नतीजों को भी समझना होगा। अगर जितनी आबादी उनका हक पर काम होगा तो बहुसंख्यवाद का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बिहार में सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद ओबीसी की संख्या अधिक होने पर उनके अधिकारों को और बढ़ाने की मांग भी शुरू हो चुकी है।

सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने किया ट्वीट

कांग्रेस प्रवक्ता व सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि 'जितनी अधिक जनसंख्या, उतने अधिक अधिकार' का विचार अंततः'बहुसंख्यकवाद' में परिणत होगा। सिंघवी ने कहा कि अवसर की समानता कभी भी परिणामों की समानता के समान नहीं होती है। जितनी आबादी उतना हक का समर्थन करने वाले लोगों को पहले इसके परिणामों को पूरी तरह से समझना होगा। इसकी परिणति बहुसंख्यकवाद में होगी।

राहुल गांधी ने जितनी आबादी उतना हक किया है समर्थन

उधर, कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 'जितनी आबादी, उतना हक' के नारे का समर्थन करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की प्रतिज्ञा थी। सोमवार को बिहार राज्य सरकार द्वारा अपने जाति आधारित सर्वेक्षण के आंकड़े जारी करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में ओबीसी की सही संख्या का पता लगाने के लिए जाति आधारित जनगणना कराए। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता ने ऐलान किया था कि केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।