सार
केंद्र सरकार की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने के बाद से विपक्षी दल ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग कर रहे हैं। विपक्ष के नेता नई स्कीम को लाभदायक नहीं मानते, लेकिन कांग्रेस नेता प्रवीन चक्रवर्ती ने पार्टी लाइन से हटकर इसका समर्थन किया है।
नेशनल न्यूज। केंद्र सरकार के यूनिफाइड पेंशन स्कीम लॉन्च करने के निर्णय के बाद से विपक्षी दल विरोध में उतर आए हैं। वह ओल्ड पेंशन स्कीम को ही फिर से लागू करने की मांग पर अड़े हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता भी इस स्कीम को किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं बता रहे हैं। जबकि कांग्रेस नेता प्रवीन चक्रवर्ती ने पार्टी लाइन से हटकर इस स्कीम का समर्थन करते हुए फायदेमंद बताया है। उन्होंने कहा है कि यूपीएस में एनपीएस के साथ न्यूनतम गारंटी भी मिल रही है जो लोगों के लिए अधिक लाभदायक है। एक अप्रैल 2025 से यह स्कीम लागू हो कर दी जाएगी।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट में कही ये बातें
कांग्रेस नेता प्रवीन चक्रवर्ती ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का स्वागत किया है। पार्टी लाइन से अलग हटकर मोदी सरकार के पेंशन स्कीम का समर्थन करने वाले प्रवीन चक्रवर्ती प्रोफेशनल कांग्रेस के चेयरपर्सन हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन मूल रूप से बहुसंख्यक गरीबों पर एक टैक्स जैसा है, जिसका भुगतान कुलीन अल्पसंख्यक करते हैं। इसलिए 2013 में OPS को NPS में सुधार किया गया लेकिन NPS ने सेवानिवृत्त परिवारों के लिए न्यूनतम राशि का आश्वासन नहीं दिया। अब UPS में NPS के साथ न्यूनतम गारंटी भी मिल रही है। यह विवेकपूर्ण और स्वागत योग्य है।
पढ़ें सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना: UPS क्या है और NPS से कैसे अलग है?
खड़गे ने किया यूपीएस का विरोध
यूनीफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यूपीएस में 'यू' कांग्रेस के यू टर्न को दर्शाता है। मोदी सरकार को हमने हर निर्णय को वापस लेना पड़ा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "यूपीएस में 'यू' का मतलब है मोदी सरकार का यू टर्न! 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद जनता पीएम की अहंकारी शक्ति पर हावी हो जाएगी। सरकार चुनाव से पहले ही नए नियम लाती है फिर उसे वापस लेना पड़ता है।