कांग्रेस नेता शशि थरूर के लिए काम करने वाले शिव कुमार प्रसाद को दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में पकड़ा गया है। थरूर ने कहा है कि वह उनके गलत काम का समर्थन नहीं करते हैं। 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर का एक करीबी सोने की तस्करी के मामले में दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। उसका नाम शिव कुमार प्रसाद है। हिरासत में लिए जाने पर उसने बताया कि वह शशि थरूर का निजी सहायक है।

इस मामले में थरूर ने अपना बचाव करते हुए शिव कुमार प्रसाद से पल्ला झाड़ लिया है । उन्होंने कहा है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति उनका पूर्व कर्मचारी था। वह उसके किसी भी कथित गलत काम का समर्थन नहीं करते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को दो लोगों को 500 ग्राम सोना तस्करी के मामले में पकड़ा गया था। इसमें से एक शिव कुमार प्रसाद था।

शशि थरूर ने कहा- मामले की हो जांच

शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट किया, "चुनाव प्रचार के लिए मैं धर्मशाला में हूं। मैं अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गया। वह हवाई अड्डे पर सुविधा सहायता के रूप में मुझे अंशकालिक सेवा देता रहा है। वह 72 साल का रिटायर व्यक्ति हैं। वह लगातार डायलिसिस करवाते रहते हैं। उन्हें अनुकंपा के आधार पर अंशकालिक रूप से रखा गया। मैं उनके किसी भी कथित गलत काम का समर्थन नहीं करता। मामले की जांच होनी चाहिए। कानून को अपना काम करना चाहिए।"

Scroll to load tweet…

यात्री से लिया सोना तभी पकड़े गए शिव कुमार प्रसाद

बता दें कि शिव कुमार दुबई से आने वाले एक यात्री को लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट गए थे। यात्री शिव कुमार को सोना सौंप रहा था तभी दोनों को पकड़ लिया गया। शिव कुमार के पास एयरपोर्ट का प्रवेश परमिट कार्ड है। इसकी मदद से वह एयरपोर्ट परिसर में गए थे। दुबई से आए यात्री ने एयरपोर्ट परिसर में ही एक पैकेट दिया, जिसमें सोना था।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- MLA ने विरोध प्रदर्शन के दौरान गलती से फाड़ दी डॉ आंबेडकर की तस्वीर, फिर मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले-शरूर का तस्करों से है गठबंधन

भाजपा ने थरूर पर हमला करते हुए कहा कि सीपीएम और कांग्रेस "सोने के तस्करों का गठबंधन" है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट किया, "पहले सीएम सचिव सोने की तस्करी में शामिल थे। अब कांग्रेस के सांसद 'सहयोगी'/पीए को सोने की तस्करी के लिए हिरासत में लिया गया। सीपीएम और कांग्रेस दोनों का गठबंधन सोने के तस्करों के साथ है।" बता दें कि 2020 में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के तत्कालीन प्रधान सचिव एम शिवशंकर से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क द्वारा लगभग 30 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था।

यह भी पढ़ें- कन्याकुमारी में PM मोदी, भगवती के दर्शन के बाद करेंगे मेडिटेशन, देखें पूरा शेड्यूल