शशि थरूर के पहलगाम हमले पर दिए बयान पर उदित राज ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने थरूर के बीजेपी का वकील बनने पर सवाल किया और पूछा कि वो कांग्रेस में हैं या बीजेपी में।
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि थरूर कांग्रेस के लिए बोल रहे हैं या बीजेपी के साथ हैं, इसमें संदेह है। उन्होंने पूछा कि शशि थरूर कांग्रेस में हैं या बीजेपी में? वो सुपर बीजेपी वाले बनने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि थरूर कब से बीजेपी के वकील बन गए? 26/11 के मुंबई हमले के वक्त गुजरात से मुंबई आकर मोदी जी ने कहा था कि केंद्र सरकार की नाकामी है। बॉर्डर पर नहीं, केंद्र में प्रॉब्लम है। इंटेलिजेंस, बीएसएफ, सीआरपीएफ सब केंद्र के पास, फिर आतंकी कैसे घुसे? जब बीजेपी सरकार खुद सुरक्षा चूक मान रही है तो भैया थरूर आप कैसे उनके वकील बन गए? उन्होंने कहा कि थरूर को ये सवाल पूछना चाहिए था कि पीएम मोदी पहलगाम क्यों नहीं गए, बिहार की चुनावी रैली में क्यों गए?
दरअसल, थरूर ने कहा था कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर हो सकता है, लेकिन इसके लिए सरकार को दोष नहीं देना चाहिए। थरूर ने पहलगाम हमले की तुलना 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए हमले से की थी।
थरूर ने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं कि इंटेलिजेंस फेलियर हुआ। दुनिया की सबसे बेहतरीन इंटेलिजेंस सर्विस मानी जाने वाली इज़राइल की भी यही हालत हुई। हम उन तमाम आतंकी हमलों के बारे में कभी नहीं जान पाते जो नाकाम कर दिए जाते हैं। हम सिर्फ नाकामी के बारे में ही जान पाते हैं। ये किसी भी देश में आम बात है। नाकामियां हुईं, मैं मानता हूं, लेकिन अभी हमारा ध्यान इस पर नहीं होना चाहिए।
