सार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू कश्मीर में चुनावी जीत के लिए दौरे शुरू कर दिए हैं, लेकिन उनके हालिया बयान 'अगर हम जम्मू कश्मीर में चुनाव जीत जाते हैं तो सारा हिन्दुस्तान हमारे कब्जे में होगा' ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है।
नेशनल न्यूज। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू कश्मीर में पार्टी की जीत के लिए अभी से दौरे करने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान खड़गे के हाल ही में दिए गए बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाने के साथ राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ा दी है। बयान में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में अगर हम चुनाव जीत जाते हैं तो सारा हिन्दुस्तान हमारे कब्जे में होगा। अपने दो दिवसीय दौरे पर खड़गे जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में जाने के साथ जनसभा करेंगे। सितंबर में जम्मू कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं।
जम्मू कश्मीर में ग्राउंड लेवल पर स्थितियों को जानने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यहां दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय लोगों के बीच जाकर वे उनकी समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर परामर्श भी लिया जा रहा है। घाटी में सभी 10 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने निकाली भड़ास
कांग्रेस नेता खड़गे के ‘हिन्दुस्तान पर कब्जा’ वाले बयान पर सोशल मीडिया वॉर शुरु हो गई है। एक यूजर ने लिखा है, "खड़गे का बयान महत्वाकांक्षा का लापरवाह प्रदर्शन है। जम्मू-कश्मीर को नियंत्रित करने से पूरे देश पर प्रभुत्व नहीं मिलेगा। इस तरह की बयानबाजी लोकतांत्रिक सिद्धांतों को कमजोर करती है और तनाव बढ़ाती हैं।" एक अन्य यूजर ने अपने पोस्ट में कांग्रेस पर नागरिक और सांप्रदायिक युद्ध भड़काने का आरोप लगाया गया जिसमें हिंदुओं से सावधान रहने का आग्रह किया गया।
18 और 25 सितंबर एवं 1 अक्टूबर तक चुनाव
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। काउंटिंग 4 अक्टूबर को होगी। इसके सभी दलों ने अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है