कांग्रेस महासचिव और केंद्रीय चुनाव कमेटी के इंचार्ज मुकुल वासनिक ने विधानसभा चुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) के लिए सरगर्मियां तेज हो चुकी है। कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने बीते विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीट जीते थे। 

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

कांग्रेस महासचिव और केंद्रीय चुनाव कमेटी के इंचार्ज मुकुल वासनिक ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में मापुसा विधानसभा क्षेत्र से सुधीर कानोलकर को प्रत्याशी बनाया है। तलिगांव से टोनी रोड्रिग्स, पोंडा से राजेश वेरेनकर, मर्मुगांव से संकल्प अमोनकर को प्रत्याशी बनाया गया है। कर्टोरिम से एलिक्सो रेजिनाल्डो लारेंसो को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। मरगांव से दिगंबर वसंत कामत और कुनकोलिम से यूरी अलीमावो को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि क्युपम से अल्टोन डिकोस्टा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। 

गोवा में टीएमसी, आप भी लड़ेंगे चुनाव

गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा स्थानीय क्षेत्रीय दल तो चुनाव मैदान में होंगे ही, तृणमूल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने भी यहां अपने संगठन को विस्तार दिया है। हालांकि, बीते चुनाव में आप आदमी पार्टी को गोवा में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए थे। जबकि, तृणमूल कांग्रेस यहां पहली बार संगठन को विस्तार दे रही है। टीएमसी ने कांग्रेस के कई क्षेत्रीय क्षत्रपों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। बीते दिनों कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गोवा प्रवास के पहले भी कई कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेसी नेताओं का आरोप था कि पार्टी चुनाव के प्रति बहुत गंभीर नहीं है।

गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी लेकिन सरकार नहीं

2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन सरकार बनाने में विफल रही। भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय संगठनों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन किया और सरकार चला रही है।

यहभीपढ़ें:

Lakhimpur kheri violence: केंद्रीयगृहराज्यमंत्रीअजयकुमारमिश्रटेनीकीबर्खास्तगीकेलिएविपक्षकासदनसेसड़कतकहंगामा

काशीविश्वनाथकॉरिडोर...विकासकेएकनयेयुगकीशुरुआत, पीएममोदीनेकियाखोईहुईपरंपराकोबहाल