सार

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को कांग्रेस राज्यसभा में भेज सकती है। रघुराम राजन को राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है।

Raghuram Rajan Rajya Sabha: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को कांग्रेस राज्यसभा में भेज सकती है। रघुराम राजन को राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति कर रही है।

अमित मालवीय बोले-रघुराम राजन कर्नाटक के हित को करना चाहते हैं कमजोर

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने गुरुवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला। मालवीय ने ट्वीट किया कि 2 सितंबर 2013 को रघुराम राजन की अध्यक्षता में राज्यों के समग्र विकास सूचकांक को विकसित करने के लिए समिति की रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि कर्नाटक का हिस्सा 4.13% से घटाकर 3.73% किया जाना चाहिए। यह सिफारिश वित्त आयोग ने किया था। यह सब कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के तहत हुआ था। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अब अनिवार्य रूप से अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रही है। यह और कुछ नहीं बल्कि भयावह विभाजनकारी राजनीति है। मुझे बताया गया है कि राहुल गांधी रघुराम राजन को राज्यसभा के लिए नामांकित करना चाहते हैं। ऐसा करने से पहले क्या कांग्रेस यह बताएगी कि वे किसी ऐसे व्यक्ति का सम्मान क्यों करना चाहेंगे जिसने कर्नाटक के हित को कमजोर किया है?

 

 

कौन हैं रघुराम राजन?

रघुराम राजन, आरबीआई के पूर्व गवर्नर हैं। वह मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करने को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रघुराम राजन ने राहुल गांधी का देश की अर्थव्यवस्था पर काफी लंबी बातचीत की थी। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में वह राज्यसभा जा सकते हैं। बीते दिनों रघुराम राजन का शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात इन चर्चाओं को बल दे रहा। महाराष्ट्र से छह राज्यसभा सदस्य भेजे जाने हैं।

यह भी पढ़ें:

राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल समाप्त होने पर सदन में भावुक हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अनुभव किए साझा