सार
पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में कहा था कि कोरोना के अंधकार को एकजुटता के प्रकाश से हराना है। इसके लिए सभी देशवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के तक घर की लाइट बंद कर अपने बालकनी या घर के दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाएं।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पीएम मोदी की अपील के बाद आज सभी देशवासी दीया, मोमबत्ता और फ्लैश लाइट जलाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में कहा था कि कोरोना के अंधकार को एकजुटता के प्रकाश से हराना है। इसके लिए सभी देशवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के तक घर की लाइट बंद कर अपने बालकनी या घर के दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाएं।
आग लगने की संभावनाः भारतीय सेना
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में देशभर के सभी डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ, पुलिस और सेना के जवान जी जान से जुटे हैं। पीएम मोदी की अपील के बाद भारतीय सेना ने सलाह दी है कि दीया जलाते वक्त अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर इस्तेमाल न करें। इससे आग लगने का खतरा है। हाथ धोने के लिए साबुन ही इस्तेमाल करें।
ग्रिड के संतुलन के लिए पर्याप्त उपाय
हालांकि ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि एक ही समय में एक साथ लाइटें बंद होने और 9 मिनट बाद फिर से चालू होने से बिजली ग्रिड में परेशानी आ सकती है। इस मामले पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि ग्रिड के संतुलन के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं।
साथ ही ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रीट लाइट बंद नहीं की जाएंगी। घरों के अन्य उपकरण बंद करने की जरूरत नहीं है। एसी, टीवी, फ्रिज इन सब को बंद करने की आवश्यकता नहीं है। केवल लाइट ही बंद करनी है। अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी।
जनता कर्फ्यू पर थाली बजाने का किया था आह्वान
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने अपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को पांच बजे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना कमांडोज के लिए थाली जरूर बजाएंय़ उस दौरान भी पूरे देश ने एकजुटता दिखाई थी और कोरोना कमांडोज के लिए ताली-थाली बजाई थी।