सार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) Corona पॉजिटिव हो गए हैं। NCP के चीफ शरद पवार(Sharad Pawar) ने खुद इसकी पुष्टि की है।
मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बता दें कि पवार इस समय Income Tax की जांच का सामना कर रहे हैं। IT ने ने पवार की 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का नोटिस दिया है। दिलचस्प बात यह है अजित पवार के पॉजिटिव होने की खबर नेशनल कांग्रेस पार्टी(NCP) के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने खुद दी है। पवार के अलावा उनके दो ड्राइवर सहित 4 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं।
दिवाली के कार्यक्रम में दी जानकारी
शरद पवार ने 5 नवंबर को बारामती में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उन्हें दिवाली की बधाई दी। इस दौरान जब जब डिप्टी सीएम अजित पवार नहीं दिखे, तब मीडिया ने इस बारे में सवाल पूछा। पवार ने बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सुबह ही उनकी जांच कराई गई थी। बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के नए मामले बढ़ गए हैं। बीते दिन यहां 1172 से अधिक नए केस मिले। इस दौरान 20 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में इस समय 16 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। यहां अब तक 66 लाख केस आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1.40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
IT ने भेजा है 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का नोटिस
महाराष्ट्र में अवैध संपत्ति को लेकर जांच एजेंसियों का लगातार एक्शन जारी है। प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार मुश्किल में पड़ गए हैं। आईटी ने 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का नोटिस दिया है।
IT ने इन 5 संपत्ति को सीज करने का दिया नोटिस
1. जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्रीमार्केट वैल्यूः करीब 600 करोड़ रुपए
2. साउथ दिल्ली में स्थित फ्लैटमार्केट वैल्यूः करीब 20 करोड़ रुपए
3. पार्थ पवार का निर्मल ऑफिसमार्केट वैल्यूः करीब 25 करोड़ रुपए
4. निलय नाम से गोवा में बना रिसॉर्टमार्केट वैल्यूः करीब 250 करोड़ रुपए
5. महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीनमार्केट वैल्यूः करीब 500 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें
Money laundering Case: अनिल देशमुख के बेटे मांग सकते हैं ED से 7 दिन की मोहलत; नहीं पहुंचे पूछताछ के लिए
Demonetisation का नहीं हुआ असर, देश में बढ़ा नगदी का Trend, कोरोनाकाल में लोगों ने भरी तिजोरियां
Modi Kedarnath Visit: 'लोग सोचते थे कि क्या केदार धाम फिर उठा खड़ा होगा, आज ये अधिक आन-बान और शान से खड़ा है'