सार

Air Kerala Corporate Office: एयर केरल जल्द ही अपनी पहली फ्लाइट सेवा शुरू करेगा। अलुवा में 15 तारीख को ऑफिस खुलने वाला है जिसका उद्घाटन मंत्री पी. राजीव करेंगे। 

Air Kerala Corporate Office: एयर केरल अपनी पहली फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रहा है। इस महीने की 15 तारीख को अलुवा में अपना ऑफिस खोलेगा। यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे होगा और केरल के उद्योग मंत्री, पी. राजीव द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद हिबी ईडन और बेनी बेहनान, राज्यसभा सांसद हरीस बीरन, विधायक अनवर सदात और रोजी एम. जॉन, अलुवा नगर पालिका के चेयरमैन एम.ओ. जॉन, उपाध्यक्ष सैजी जॉली, बीजेपी राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर, पूर्व विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां, एयर केरल के महत्वपूर्ण व्यक्ति और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर हिंदी में लिखे बोर्ड हटे, शुरू हुआ भाषा को लेकर विवाद

750 से ज्यादा लोगों को मिलेंगी नौकरियां

एयर केरल के अधिकारियों ने बताया कि इस साल के अंत तक 750 से ज्यादा नौकरियां देने की योजना बना रही है। पहले चरण में, एयरलाइन केवल घरेलू उड़ानों की सेवा शुरू करेगी, और फिर धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की भी शुरुआत करेगी।

एयर केरल का पहला विमान जून में कोचि से उड़ान भरेगा। कंपनी के चेयरमैन अफी अहमद ने कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय विमानन उद्योग में नई दिशा और उच्च गुणवत्ता लाना है। बता दें कि ये नया ऑफिस तीन मंजिला है और आधुनिक ट्रेनिंग की सुविधाएं हैं। यह अलुवा मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।