Bengaluru Couple Kills Children: बेंगलुरु से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक दंपत्ति ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी और उसके बाद खुद की जान लेने की कोशिश की।
Bengaluru Couple Kills Children: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक दंपत्ति ने पहले अपने दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद की जान लेने की कोशिश की। इस दौरान पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी बच गई और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना बेंगलुरु के होसकोटे तालुक के गोनाकनहल्ली गांव में हुई। बताया जा रहा है कि कपल आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। इस कारण दोनों ने मिलकर अपने बच्चों की जान लेने का खतरनाक कदम उठाया।
आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा था कपल
पुलिस के अनुसार, 32 साल के शिवु अपनी पत्नी मंजुला और दो बच्चों के साथ रहते थे। कुछ साल पहले शिवु का एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद वह ज्यादातर समय घर पर ही रहते थे। परिवार आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा था और पैसों को लेकर शिवु और मंजुला के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। दोनों ने कई बार आत्महत्या के बारे में सोचा, लेकिन बच्चों के अनाथ होने के डर से ऐसा नहीं किया। अंत में, परेशान दंपत्ति ने बच्चों की हत्या करने और फिर अपनी जान लेने का खौफनाक कदम उठा लिया।
यह भी पढ़ें: Leh Eathquake: लेह में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता
बच्चों की हत्या करने से पहले पी शराब
दोपहर के वक्त शिवु और मंजुला ने बच्चों की हत्या करने से पहले खुद शराब पी। लगभग 4 बजे उन्होंने मिलकर 11 साल की बेटी चंद्रकला की हत्या कर दी। दंपत्ति ने बेटी का सिर पकड़कर पानी में डुबोते रहे, जब तक उसकी सांसें नहीं रुक गईं। इसके बाद उन्होंने 7 साल के बेटे उदय सूर्या के साथ भी यही काम किया। बच्चों को मारने के बाद जब मंजुला ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की, तो शिवु को उल्टियां होने लगीं। शिवु ने मंजुला से नजदीकी दुकान से खाने-पीने की चीजें मंगवाई। जब मंजुला दुकान से लौटकर घर आई, तो शिवु ने फांसी लगा ली थी और उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि मरने से पहले मंजुला अपने पिता से फोन पर बात करना चाहती थी लेकिन घर पर केवल शिवु का लॉक वाला फोन था। इसलिए वह पड़ोसी के घर गई और पिता को फोन मिलाने की बात बताई। इसी दौरान उसने पड़ोसियों को पूरी घटना के बारे में बताया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मंजुला को हिरासत में ले लिया।
