सार

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कोविड के एन440के स्ट्रेन के अत्यधिक संक्रामक होने पर बयान दिया था। बयान में उन्होंने इस स्ट्रेन को 15 गुना अधिक खतरनाक बताते हुए सबको आगाह किया था। 

कुरनूल। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कोविड के एन440के स्ट्रेन को लेकर लोगों में दहशत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया गया है। कुरनूल टाउन पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय नागरिक की शिकायत पर यह केस रजिस्टर्ड किया गया है। 

चंद्रबाबू नायडू ने नए स्ट्रेन को लेकर दिया था बयान

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कोविड के एन440के स्ट्रेन के अत्यधिक संक्रामक होने पर बयान दिया था। बयान में उन्होंने इस स्ट्रेन को 15 गुना अधिक खतरनाक बताते हुए सबको आगाह किया था। इस पर एक स्थानीय नागरिक ने डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट सहित आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। यह केस कुरनूल टाउन 1 पुलिस स्टेशन में रजिस्टर्ड किया गया है।

 

 

हैदराबाद के रिसर्च सेंटर ने बताया स्ट्रेन को काफी कमजोर

सेंटर फाॅर सेलुलर एंड माॅलिक्यूलर बायोलाॅजी हैदराबाद ने एन440के वेरिएंट, जो विशाखापट्टनम् में पाया गया है, की मौजूदगी महज पांच प्रतिशत है और यह बहुत जल्द खत्म हो जा रहा। 

Read this also:

Remdesivir की नहीं होगी कमी, केंद्र सरकार ने राज्यों को अलाॅट किया 53 लाख इंजेक्शन

जर्मनी से आया ऑक्सीजन प्लांट, एक दिन में 4 लाख लीटर ऑक्सीजन का होगा प्रोडक्शन

COVID19 से जंग में जल-थल-नभ तीनों राह से ArmedForces पहुंचा रही मदद, PM Modi ने की तारीफ

जानिए क्या है मुंबई का शानदार मॉडल, जिससे कोरोना को मिली मात; अब सुप्रीम कोर्ट ने भी की तारीफ

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona