सार
corona Virus के खिलाफ देश में जारी लड़ाई लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचती जा रही है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत भारत में 114.46 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में 73,44,739 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 18 नवंबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 114.46 करोड़ (1,14,46,32,851) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,17,53,091 टीकाकरण सत्रों के जरिए प्राप्त किया गया है।
देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 11,242 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,38,85,132 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.28% है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 144 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 11,919 नए मरीज सामने आए हैं।
एक्टिव केस कम हुए
वर्तमान में 1,28,762 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.37 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,32,505 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 62.82 करोड़ (62,82,48,841) जांच की गई हैं।
जांच क्षमताएं
देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.94 प्रतिशत है जो पिछले 55 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.97 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 80 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
राज्यों को 128 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराए गए
केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की करीब 128 करोड़ से अधिक (1,28,49,86,340) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सरकारी स्रोत (नि:शुल्क) और राज्यों द्वारा सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिये प्रदान की गई हैं। राज्यों के पास वैक्सीन की 22.45 करोड़ से अधिक (22,45,63,541) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें
बाबा रामदेव की फोटो लगा बेचते थे सेक्स पॉवर दवाएं, कॉल सेंटर से चलता था धंधा, गोदाम खुला तो पुलिस रह गई हैरान
Covid 19: महामारी का हॉट स्पॉट बना हुआ है केरल, देश में 11900 के करीब केस; इस प्रदेश में अकेले 6800
Corona Virus: पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज ओपन, WHO की साइंटिस्ट बोलीं-वैक्सीनेशन ने रोका मौत का खतरा