सार

इससे पहले, कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार उस समय सुर्खियों में थे, जब उन्होंने कांग्रेस के मेकेदातु मार्च के पहले दिन अस्वस्थ होने के बाद कोविड -19 के परीक्षण से इनकार कर दिया था। 

नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने की अपील कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक सरकार में मंत्री उमेश कुट्टी (Karnataka Minister Umesh Katti) ने मास्क पहनने से ही इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने के लिए कोई दबाव नहीं है, यह स्वेच्छा पर निर्भर है। अपने दावे को साबित करने के लिए उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिया।

क्या कहा मंत्री ने
दरअसल मंत्री उमेश कुट्टी ने कहा कि-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और मास्क पहनना अपनी जिम्मेदारी पर छोड़ दिया गया है। यह पहनने या न पहनने का एक व्यक्तिगत निर्णय है।” बता दें कि उमेश कट्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और राज्य में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और वन विभाग के मंत्री हैं।

इससे पहले, कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार उस समय सुर्खियों में थे, जब उन्होंने कांग्रेस के मेकेदातु मार्च के पहले दिन अस्वस्थ होने के बाद कोविड -19 के परीक्षण से इनकार कर दिया था। इस बीच कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 से संबंधित गलत जानकारी का कथित रूप से प्रसार करने को लेकर कुछ चिकित्सकों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार सेवा आयुक्तालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कुछ चिकित्सक कोविड-19 के बारे में कथित तौर पर अधूरी, गलत और निराधार जानकारी दे रहे हैं।

तीसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर में हर दिन ढाई लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कई राज्यों में प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। तीसरी लहर में कर्नाटक में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें- Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED