राजभवन में राज्यपाल जिष्णु देव शर्मा ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। अजहरुद्दीन, रेवंत रेड्डी कैबिनेट में मुस्लिम समुदाय से अकेले मंत्री हैं। कांग्रेस सरकार का यह अहम कदम जुबली हिल्स उपचुनाव से ठीक पहले आया है।

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंत्री पद की शपथ ली है। अजहर, तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सरकार का हिस्सा बनकर कैबिनेट में शामिल हुए हैं। राजभवन में राज्यपाल जिष्णु देव शर्मा ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। अजहरुद्दीन, रेवंत रेड्डी कैबिनेट में मुस्लिम समुदाय से अकेले मंत्री हैं। कांग्रेस सरकार का यह अहम कदम जुबली हिल्स उपचुनाव से ठीक पहले आया है। वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार का यह कदम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। बीजेपी ने यह भी बताया कि वे चुनाव आयुक्त से इसकी शिकायत करेंगे। बीआरएस विधायक के निधन के बाद जुबली हिल्स में उपचुनाव हो रहा है, यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां लगभग तीस प्रतिशत मुस्लिम आबादी है।