सार
अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से ईडी को 50 करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं। वहीं, उसकी मां 50 साल पुराने टूटे घर में रह रही हैं। वह बीमार रहती हैं। अर्पिता ने मां की देखभाल के लिए दो सहायक रखे हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी इन दिनों चर्चा में है। उसके घर से ईडी ने 50 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। वह कोलकाता में स्थित आलीशान फ्लैट में रहती थी और लग्जरी लाइफ जी रही थी। दूसरी ओर उसने अपनी मां को टूटे हुए पुराने घर में छोड़ रखा है। उनकी मां जर्जर घर में रहने को विवश हैं।
अर्पिता मुखर्जी का पैतृक घर उत्तर 24 परगना जिले में है। अर्पिता की मां मिनाती मुखर्जी ने बताया कि वह पिछले सप्ताह यहां आई थी। वह कभी यहां अधिक दिनों तक नहीं रुकती। यह घर 50 साल पुराना है। यहां वह अकेली रहती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार अर्पिता की मां बीमार रहती हैं। वह यहां आती भी थी तो 2-3 घंटे ही रुकती थी। उसने बीमार मां की देखभाल के लिए दो सहायक रखे हैं।
बेटी की शादी करना चाहती हैं मिनाती
मिनाती ने कहा कि मैं अपनी बेटी अर्पिता की शादी करना चाहती हूं, लेकिन वह मेरी बात नहीं सुनती है। अगर वह मेरी बात सुनती तो अभी तक मैं उसकी शादी कर देती। उसके पिता सरकारी नौकरी में थे। पिता की मौत के बाद उसे नौकरी मिल सकती थी, लेकिन उसे सरकारी नौकरी में कोई रुचि नहीं है। वह फिल्म और टेलीविजन शो में काम करने के लिए काफी समय पहले घर छोड़कर चली गई थी।
यह भी पढ़ें- 50 करोड़ कैश, सोना और मोबाइल फोन..अर्पिता के घर से मिली अकूत दौलत, अब इन 3 कपंनियों पर भी ED की नजर
ईडी द्वारा बेटी को गिरफ्तार किए जाने और उसके फ्लैट से मिले पैसे के बारे में मिनाती बताती हैं कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता। उन्होंने न्यूज में इसके बारे में सुना है। मैं बेटी से इसके बारे में पूछने की कोशिश करूंगी।
यह भी पढ़ें- बंगाल में घोटाला होबे: एक फ्लैट में अर्पिता ने सिर्फ डॉग्स पाले हैं, जिनसे 'खेलने' अकसर पार्थ चटर्जी आते थे