सार

एक अमेज़न ग्राहक ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने जिस प्रेशर कुकर का ऑर्डर दो साल पहले कैंसल कर दिया था, उसे अमेज़न ने डिलीवर कर दिया है. ग्राहक ने अपना ऑर्डर और उसे कैंसल करने का रिकॉर्ड भी दिखाया है.

ऑनलाइन सामान खरीदने के दौरान होने वाली गड़बड़ियों के बारे में तो पहले से ही कई उदाहरण हैं. कोई सामान ऑर्डर करने पर कोई और सामान आना आम बात है. कई बार तो घर पर पत्थर का पार्सल भी आने की घटनाएं सामने आई हैं. अमेज़न में तो आए दिन इस तरह की गड़बड़ होती ही रहती है. महंगे से महंगा सामान खरीदो, तो उससे संबंधित कोई और ही सामान आ जाता है. लेकिन यहां एक अजीबोगरीब मामले में एक ग्राहक द्वारा कुकर ऑर्डर करने के दो साल बाद वह उसके घर पहुंचा है. इतना ही होता, तो शायद यह इतनी खबर नहीं बनता. लेकिन कुकर ऑर्डर कैंसल करने के बाद ऑर्डर आने से यह मामला चर्चा में है.

ग्राहक विनोद नाम के एक अमेज़न ग्राहक ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्होंने जिस प्रेशर कुकर का ऑर्डर दो साल पहले कैंसल कर दिया था, उसे ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने डिलीवर कर दिया है. इस बारे में उन्होंने अपना ऑर्डर और उसे कैंसल करने का रिकॉर्ड भी दिखाया है. कुल मिलाकर अमेज़न की इस चूक ने लोगों को हंसाने का काम किया है.

 

बताया जा रहा है कि इस कुकर को देखकर विनोद एक पल के लिए घबरा गए. एक तो उन्होंने कोई पार्सल ऑर्डर नहीं किया था, ऊपर से दो साल पहले कैंसल किया हुआ सामान घर आ जाए, तो भला किसे यकीन होगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने यह कुकर 1 अक्टूबर, 2022 को ऑर्डर किया था. बाद में उन्होंने इसे कैंसल कर दिया था. लेकिन 28 अगस्त, 2024 को यह उनके घर पार्सल के रूप में आ गया.

विनोद ने इसे मजाकिया अंदाज में लिखा है. उन्होंने लिखा, ''धन्यवाद अमेज़न, 2 साल बाद मेरा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए. यह कोई खास प्रेशर कुकर होगा. कैंसल करने के बाद भी मेरे पास आ गया.'' उन्होंने आगे लिखा कि यह वाकई एक कमाल का कुकर है. इस पर अब मजेदार कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा कि लगता है कि यह "मंगल ग्रह से डिलीवर किया गया है'', तो दूसरे ने मजाक में कहा कि कुकर में बम तो नहीं है, इतनी जल्दी नहीं खोलना चाहिए था, कुछ हो जाता तो. 
 

View post on Instagram