सार

बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में खतरा बढ़ गया। स्थानीय प्रशासन और एजेंसिया खतरे को कम करने का प्रयास कर रही हैं। भारतीय रेलवे ने भी दर्जनों ट्रेनें कैंसिल कर दी है।

Cancelled Train List. बिपरजॉय तूफान ने गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा जैसे राज्यों में असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसका नतीजा यह है कि इन राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। तेज हवाएं, तूफान की गति से चल रही हैं और आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी कई गाड़ियों का संचालन रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

रेलवे ने साइक्लोन बिपरजॉय से बचाव के क्या उपाय किए

भारतीय रेलवे ने अपने सभी मुख्यालयों में आपदा प्रबंधन को सक्रिय कर दिया है। गुजरात के भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद, गांधीधाम मुख्यालयों पर इमरजेंसी कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है। जहां से तूफान से जुड़ी जानकारियों के अलावा रूट पर चलने वाली, रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है। इस कंट्रोल रूम्स से हवा की गति पर नजर रखी जा रही है और जहां भी हवा की गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक, वहां की ट्रेनों को तत्काल रोक दिया जा रहा है।

 

 

मौसम की लगातार अपडेट ले रहा है रेलवे

भारतीय रेलवे ने बिपरजॉय चक्रवात से बचाव के लिए हवा की गति पर नजर बनानी शुरू कर दी है। साथ ही mausam.imd.gov.in के माध्यम से साइक्लोन की पल-पल की जानकारी भी ली जा रही है। रेलवे ने कई स्टेशनों पर एनीमोमीटर इंस्टाल कर दिए हैं। रेलवे ने डबल स्टैक कंटेनरों पर लदान रोक दी है और इनकी आवाजाही पर भी बैन लगा दिया गया है। इमरजेंसी के वक्त राहत ट्रेनें चलाने की भी तैयारी की गई है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस ट्रेन को मौके पर रवाना कर दिया जाए। सुरक्षा के लिए पायलट और लोको पायलटों की काउंसिलिंग भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy: 8 राज्यों में अलर्ट, NDRF की 17 टीमें तैनात, गुजरात में दो दिन के लिए बंद हुए स्कूल