सार
मिचौंग साइक्लोन ने तमिलनाडु में दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से चेन्नई और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। हालात यहां तक पहुंच गए कि चेन्नई एयरपोर्ट को बंद करना पड़ गया।
Cyclone Michaung. मिचौंग साइक्लोन की वजह से चेन्नई और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। चेन्नई में जहां 196 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं नुगांगबक्कम में 154 एमएम बारिश पिछले 24 घंटे में हुई है। मिचौंग साइक्लोन की वजह से तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में भी बारिश हो रही है और राज्य की मशीनरी इसके लिए तैयारियों में जुटी है। पीएम मोदी ने भी बीती रात आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर जगन मोहन रेड्डी से तैयारियों को लेकर चर्चा की है।
कहां तक पहुंचा है मिचौंग साइक्लोन
मिचौंग साइक्लोन इस समय बंगाल की खाड़ी में है और यह आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। इसकी वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। तटीय तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश की सूचना है। इसके अलावा चेन्नई, चेंगापट्टू, कांचीपुरम, नागापट्टिनम, गु्ड्डालोर जिला, थिरूवल्लूर जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें कारें बहती हुई दिखाई दे रही हैं।
चेन्नई में सबसे ज्यादा हो रही बारिश
मिचौंग साइक्लोन की वजह से हुई भारी बारिश के कारण चेन्नई के कुछ इलाकों में पानी भर गया है। माना जा रहा कि कल नेल्लोर और माछिलपट्टनम के बीच कहीं साइक्लोन लैंड करेगा। सुबह 5.30 बजे तक चेन्नई में 196 एमएम बारिश हुई जबकि पास के जिले में 154 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसकी वजह से चेन्नई और आसपास के तीन जिलों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में सोमवार की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
5000 रिलीफ सेंटर स्थापित किए गए
अथॉरिटीज ने तटीय इलाकों के जिलों में करीब 5000 रिलीफ सेंटर स्थापित किए हैं। जो लोग भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं, उन्हें इन रिलीफ सेंटर में शेल्टर दिया जाएगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि हालात को क्लोजली वॉच किया जा रहा है और जो भी जरूरत है, वह कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
नौसेना दिवस: सिंधुदुर्ग में मौजूद रहेंगे PM मोदी, भारतीय नौसेना की वॉरशिप क्षमता के बनेंगे साक्षी