Delhi Cylinder Blast: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक घर में एलपीजी सिलिंडर लीक होने से भयंकर धमाका हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Delhi Cylinder Blast: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार सुबह एक मकान में एलपीजी सिलिंडर लीक होने से जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद सुबह 9:29 बजे पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर नई बस्ती, किशनगंज पहुंचीं। धमाके के कारण रसोई की दीवार पूरी तरह गिर गई है।

दो लोगों की हालत गंभीर

घायलों को तुरंत एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से आरएमएल और एलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आग फैलने से पूरे इलाके में डर और अफरातफरी मच गई। पड़ोसियों ने भी मदद के लिए दौड़ लगाई और कई लोग बचाव में जुटे। सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सिलिंडर लीक होने के कारण अचानक धमाका हुआ और इससे घर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: इस बार पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड!समय से पहले दस्तक दे रही सर्दी, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठिठुरन