पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में मंगलवार रात सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग की घटना में 4 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जाता है कि दुकान में अवैध तरीके से एलपीजी गैस भरी जा रही थी।
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा(तुगलकाबाद एक्सटेंशन) इलाके में मंगलवार रात सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद लगी आग में 4 लोग जिंदा जल गए। घटना फर्श बाजार में हुई। इस हादसे में चारों जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए शाहदरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही थी
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सतीश चंद नामक शख्स अपनी दुकान में अवैध तरीके से LPG गैस की रिफिलिंग कर रहा था। इसी दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज किया है।
आग बुझाने बुलानी पड़ीं 9 दमकलें
आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने 9 दमकलें बुलानी पड़ीं। आग के चलते आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Scroll to load tweet…
