सार

DAUSA Lok Sabha Election Result 2024: दौसा सीट को लोकसभा इलेक्शन 2024 में भाजपा अपने नाम कर लिया है। भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा (Kanhaiya Lal Meena) जीत दर्ज करते हुए सांसद बन गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा को हराया है।

 

दौसा. DAUSA Lok Sabha Election Result 2024: दौसा सीट को भाजपा ने जीत लिया है। कन्हैया लाल मीणा (Kanhaiya Lal Meena) जीत दर्ज करते हुए सांसद बन गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा को 2, 30, 000 से भी ज्यादा फोटो से हराया है।‌ कन्हैयालाल मीणा ने कहा कि यह जनता की जीत है । जनता ने भरोसा दिलाया है और इस भरोसे पर मैं सफल साबित होगा।

दौसा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा की साख लगी थी दांव पर

 उल्लेखनीय है कि दोसा सीट वह सीट है जहां राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रहते हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के लिए वोट मांगे और उन्होंने यह भी कहा कि अगर कन्हैयालाल मीणा हार जाएंगे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

 दौसा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- राजस्थान की दौसा सीट 2019 में BJP की जसकौर मीणा ने जीता था

- जसकौर मीणा ने 2019 में अपनी कुल संपत्ती 14 करोड़ रु. घोषित की थी

- 2014 के चुनाव में दौसा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिया

- हरीश चंद्र मीना 2014 में विजयी बने, उनकी कुल प्रॉपर्टी 6 करोड़ रुपए थी

- निर्दलीय प्रत्याशी किरोड़ी लाल ने 2009 में दौसा लोकसभा चुनाव जीता था

- 2009 के इलेक्शन में किरोड़ी लाल के पास कुल 80 लाख रु. की प्रॉपर्टी थी

- 2004 में दौसा की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को दिया आर्शीवाद

- सचिन पायलट के पास 2004 के चुनाव में 25 लाख की चल-अचल प्रॉपर्टी थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में दौसा संसदीय सीट पर 1730289 वोटर थे, जबकि 2014 में कुल वोटर 1524100 थे। भाजपा उम्मीदवार जसकौर मीना को दौसा की जनता ने 2019 में 548733 वोट देकर अपना सांसद चुना था। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सविता मीना को 470289 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में दौसा सीट पर कमल खिला था। बीजेपी प्रत्याशी हरीश चंद्र मीना को 315059 वोट, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ. किरोड़ी लाल को 269655 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 45404 वोट था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट