Tamil Nadu Actor Vijay Rally: करूर की त्रासदी दक्षिण भारत में स्टार्स के लिए दीवानगी की वजह से होने वाले हादसों का सबसे नया उदाहरण है। हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के इवेंट में भी 1 महिला की जान गई।

Celebrity event stampedes: बेंगलुरु और हैदराबाद में हाल में हुई त्रासदियों के सदमे से उबरने से पहले ही दक्षिण भारत एक बार फिर आंसुओं में डूब गया है। करूर जैसे ही मंजर बेंगलुरु और हैदराबाद में भी देखने को मिले थे। बेंगलुरु में IPL ट्रॉफी के साथ पहुंचे विराट कोहली और उनकी टीम को देखने आए 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 'पुष्पा 2' की रिलीज के दौरान हैदराबाद में जब अल्लू अर्जुन पहुंचे, तो वहां भी भीड़ एक हादसे में बदल गई।

पिछले एक साल में स्टार्स के लिए दीवानगी में जान गंवाने की घटनाओं की लिस्ट में करूर का नाम भी जुड़ गया है। इस साल 4 जून को, IPL ट्रॉफी के साथ पहुंचे विराट कोहली और उनकी टीम को देखने के लिए बेंगलुरु शहर में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। 18 साल के इंतजार के बाद मिली खिताबी जीत का जश्न मनाते हुए लोगों ने विधान सौध के सामने और चिन्नास्वामी स्टेडियम तक RCB के नारे लगाए। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम के बाद पुलिस का नियंत्रण बिगड़ गया। भगदड़ और भीड़ में 11 जानें चली गईं। पुलिस की भारी आलोचना के बाद, बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर को सस्पेंड कर दिया गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA को भी आरोपी बनाया गया। टीम के मार्केटिंग हेड और इवेंट मैनेजमेंट डायरेक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इस हादसे पर RCB के कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ पिछले महीने ही अपनी प्रतिक्रिया दी। देश को झकझोर देने वाली स्टार्स के लिए दीवानगी की अगली त्रासदी पिछले साल 4 दिसंबर को हुई। 'पुष्पा 2' फिल्म की पहली स्क्रीनिंग के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 35 साल की रेवती की मौके पर ही मौत हो गई। उनके नौ साल के बेटे श्री तेज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने अल्लू और संध्या थिएटर के मालिकों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया। अल्लू को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार भी किया गया। निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद अल्लू ने एक रात जेल में बिताई। जब वे हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत पर बाहर आए, तो उनसे मिलने के लिए पूरा टॉलीवुड उमड़ पड़ा था, जो एक इतिहास है। फिल्म ने भले ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, लेकिन यह भी आरोप लगे कि 'पुष्पा' के निर्माताओं ने मृतक महिला के परिवार के लिए घोषित की गई आर्थिक मदद कम दी।