Delhi Pollution: दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स आज मंगलवार को 'गंभीर' (Severe) कैटेगरी में पहुंचने की आशंका है। सोमवार को औसत AQI 309 दर्ज हुआ और कई जगहों पर यह 400 के पार चला गया। PM2.5 और PM10 के स्तर खतरनाक स्थिति में हैं। 

Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को पूरे शहर पर धुएं और धुंध की मोटी परत छाई रही, जबकि आज मंगलवार को एयर क्वालिटी 'गंभीर' (Severe) कैटेगरी में पहुंचने की चेतावनी दी गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 309 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। जानिए ताजा हालात...

हवा न चलने से बढ़ा प्रदूषण का असर

दिल्ली के AQEWS (Air Quality Early Warning System) ने चेतावनी दी है कि मंगलवार, 4 नवंबर को स्थिति और बिगड़ सकती है। शाम और रात के वक्त हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे से नीचे रही, जिससे प्रदूषक हवा में ही फंस गए। वेंटिलेशन इंडेक्स 6,000 m/s से कम और हवा की कम स्पीड 10 किमी प्रति घंटा से नीचे होने के कारण प्रदूषण फैल नहीं पा रहा है। इस वजह से दिल्ली के ऊपर प्रदूषक परतें जम गई हैं, जिससे AQI गंभीर स्तर तक पहुंच सकता है।

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार

दिल्ली के कई हिस्सों में हवा की हालत बेहद चिंताजनक है। CPCB के समीर ऐप (Sameer App) के अनुसार, बुराड़ी में AQI 400, वजीरपुर में 390 और दिल्ली के 23 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। ये आंकड़े बताते हैं कि राजधानी की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है। चारों ओर फैली स्मॉग की चादर न सिर्फ विजिबिलिटी घटा रही है, बल्कि आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें भी बढ़ा रही है।

दिल्ली की हवा जहरीली

CPCB की रिपोर्ट के अनुसार, PM 2.5 का स्तर प्रति घन मीटर हवा 155 माइक्रोग्राम और PM10 का स्तर 278 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया है। PM2.5 वे बेहद महीन कण हैं, जो फेफड़ों और ब्लडस्ट्रीम तक पहुंच सकते हैं। PM 10 थोड़े बड़े कण होते हैं, लेकिन ये भी सांस और आंखों के लिए बेहद हानिकारक हैं। इन स्तरों पर प्रदूषण से दिल और फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

दिल्ली की स्थिति क्यों खतरनाक?

विशेषज्ञों के अनुसार, हवा में प्रदूषक जमने के पीछे कई वजहें हैं। इनमें खेतों में पराली जलाना, गाड़ियों और उद्योगों से उत्सर्जन, निर्माण स्थलों से धूल और ठंडी, शांत हवा का असर शामिल हैं। ये सभी फैक्टर्स मिलकर दिल्ली की हवा को 'गैस चेंबर' बना रहे हैं।

दिल्ली वाले प्रदूषण से बचने के लिए क्या करें?

  • बाहर निकलते समय N95 या KN95 मास्क पहनें।
  • सुबह और शाम के समय आउटडोर एक्सरसाइज से बचें।
  • घर में एयर प्यूरिफायर या इनडोर पौधे जैसे स्नेक प्लांट, एलोवेरा रखें।
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और विटामिन C, D और ओमेगा-3 वाली डाइट लें।

ये भी पढ़ें- क्या होता है GRAP? जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की हवा पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: धुंध में घुटी दिल्ली, आनंद विहार से लोधी रोड तक हवा बनी ‘जहर’!