सार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसके शरीर से सभी कपड़े फटकर उतर गए थे। युवती की लाश नग्न अवस्था में पाई गई है। लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी। पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है।

Kanjhawala case: नए साल के जश्न के बीच कई भयानक घटनाओं ने हिलाकर रख दिया। दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच एक युवती की नग्न लाश सड़क पर मिली है। स्कूटी से जा रही युवती एक कार से घिसटती कई किलोमीटर तक चली गई। कार सवार लोगों ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और सड़क पर घिसटने से युवती की मौत हो गई। 2023 के पहले दिन ही सड़क पर युवती की नग्न लाश मिली। सीसीटीवी कैमरा के आधार पर पुलिस ने कार सवार पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उधर, दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लेकर नोटिस जारी किया है।

क्या बताया पुलिस ने?

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कंझावाला में 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात को एक्सीडेंट के बाद एक युवती कार में फंस गई और 7-8 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। इस घटना में युवती की मौत हो गई। उसके शरीर से सभी कपड़े फटकर उतर गए थे। युवती की लाश नग्न अवस्था में पाई गई है। लड़की स्कूटी से अपने घर जा रही थी। पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।

दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने राज्य में हुई दर्दनाक वारदात का संज्ञान लिया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूरे मामले का सच सामने लाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस बेहद दु:खद घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी ताकि पीड़ित लड़की को न्याय मिल सके। आखिर यह कैसे हो गया कि कोई लड़की को घसीटते हुए 7-8 किलोमीटर तक जाता है और रास्ते में कोई चेकपोस्ट तक नहीं। नशे में धुत मनबढ़ों को किसी सुरक्षाकर्मी ने रोका क्यों नहीं। यह बहुत ही डरावनी और चौंकाने वाली घटना है।

यह भी पढ़ें:

2022 की 12 बड़ी कार्रवाईयां: मंत्री-विधायक-मुख्यमंत्री और टॉप ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमेन कोई न बच सका...

Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...

पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...

उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान

11 विनाशकारी घटनाएं: अनगिनत लाशें बता रहीं तबाही का मंजर, 2022 के इन आपदाओं को कोई याद नहीं करना चाहेगा