सार
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार पर निशाना साधा है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता पानी की किल्लत से जूझ रही है तो इसकी वजह आप सरकार है। उन्होंने कहा, आखिर पैसे देने पर कैसे तुरंत टैंकर आ जाता है।
नई दिल्ली। भीषण गर्मी में दिल्ली पानी के लिए तरस रही है। दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत से सुबह शाम जूझना पड़ रहा है। फिलहाल दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की जनता आज पानी की किल्लत से जूझ रही है तो इसका कारण आप सरकार है। दिल्ली सरकार का वॉटर मैनेजमेंट एकदम खराब है।
पानी नहीं तो पैसे देने पर कैसे गलियों में पहुंच रहे टैंकर
वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। दिल्ली में पानी कम नहीं है, सिर्फ मैनेजमेंट ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पानी नहीं होता तो अधिक पैसे देने पर कैसे टैंकर गलियाें में पहुंच जा रहा है। इससे साफ है कि व्यवस्था में कहीं गड़बड़ी है। आप सरकार के मंत्रियों को गंभीरता से विचार कर कमियों को दूर करना चाहिए ताकि दिल्ली वालों को पानी तो मिल सके।
आप सरकार ने जिम्मेदारियों से भागने नहीं
वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि आप सरकार जिम्मेदारियों से भागे नहीं। केजरीवाल सरकार बताए कि गर्मी में जल संरक्षण के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं। विधान सभी सत्र क्यों नहीं बुलाया गया अब तक। केजरीवाल सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। आप सरकार दिल्ली वालों को पानी तक नहीं दे पा रही है। ये बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
हरियाणा सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे बस
आप सरकार पानी को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रही है। हरियाणा सरकार से आंकड़े मिले हैं जिन्हे जल्द ही दिल्ली वालों के सामने लाया जाएगा तब पता चलेगा कि कैसे आप सरकार दिल्ली में पानी तक को माफिया के हाथों बेच डाला है।