दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में डॉक्टर उमर उन नबी संदिग्ध है, उस पर विस्फोटक लाने और साजिश रचने का शक है। उसकी भाभी ने आरोपों पर अविश्वास जताते हुए कहा कि वो बेहद संकोची स्वभाव का था। माना जा रहा है कि विस्फोट में उमर की मौत हो चुकी है।
Delhi Blast Suspect Umar un Nabi: दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट के संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी की भाभी ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो सकता है। फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर उमर उन नबी सोमवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट में शामिल हुंडई i20 कार चला रहा था। इस विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं।
आखिरी बार उमर से कब हुई थी भाभी मुजम्मिल की बात?
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी नबी के बारे में माना जाता है कि उसने इस ऑपरेशन की योजना बनाने और विस्फोटकों को दिल्ली पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। डॉ. नबी की भाभी मुजम्मिल के मुताबिक, पुलिस ने मेरे पति, देवर और सास को उठा लिया है। उन्होंने हमसे उमर के ठिकाने के बारे में पूछा। हमने बताया कि वह दिल्ली में है। फिर वे तीनों को पूछताछ के लिए ले गए। हमने आखिरी बार उमर से पिछले शुक्रवार को बात की थी। उमर उस तरह का इंसान नहीं था। उसे पढ़ाने के लिए हमें काफी संघर्ष करना पड़ा।
बचपन से ही संकोची स्वभाव का था उमर नबी
मुजम्मिल ने बताया कि नबी बचपन से ही इंट्रोवर्ट नेचर का था, उसके बहुत कम दोस्त थे और वह सिर्फ अपनी पढ़ाई और काम से मतलब रखता था। मुजम्मिला ने बताया, "उसने शुक्रवार को फोन करके बताया था कि वह परीक्षाओं में व्यस्त है और तीन दिन बाद घर लौटेगा। वह बचपन से ही संकोची स्वभाव का था। नबी आखिरी बार दो महीने पहले घर आया था और हाल ही में उसकी सगाई हुई थी।
मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उमर ऐसा कर सकता है..
मुजम्मिल के मुताबिक, "हमने कड़ी मेहनत की ताकि उमर अपने पैरों पर खड़ा हो सके और हमारी देखभाल कर सके। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह सब क्या है। जांच में पता चला है कि सोमवार शाम लाल किले के पास करीब 6:52 बजे हुए विस्फोट के समय नबी गाड़ी में ही था। सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट से करीब तीन घंटे पहले गाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है। दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डॉ. उमर उन नबी ने विस्फोट से पहले विस्फोटक सामग्री दिल्ली पहुंचाई होगी।
अनंतनाग के डॉक्टर आदिल अहमद के साथ था उमर का कनेक्शन
पुलिस ने यह भी कहा है कि नबी ने अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज के पूर्व सीनियर रेजिडेंट आदिल अहमद राठेर के साथ मिलकर ऑपरेशन की योजना बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। बता दें कि आदिल अहमद को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस फिलहाल गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज कर आतंकी पहलुओं की जांच कर रही है।
