- Home
- National News
- Delhi Car Blast: 10 तस्वीरों में देखें लाल किले के पास हुए कार बम धमाके का खौफनाक मंजर
Delhi Car Blast: 10 तस्वीरों में देखें लाल किले के पास हुए कार बम धमाके का खौफनाक मंजर
दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम 7 बजे पार्किंग में खड़ी कार में ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद आसपास की कारों में भी आग लग गई। घटना में अब तक 8 लोगों के मरने और 24 के घायल होने की खबर है। देखें ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें।

लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग-1 के पास धीमी गति से जा रही एक कार में अचानक ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इस गाड़ी के आसपास खड़ी कारें भी आग की चपेट में आ गईं।
धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
ब्लास्ट के बाद NIA और NSG के अलावा सभी एजेंसियां, दिल्ली पुलिस, एफएसएल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। फिलहाल धमाके की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश अस्पातल (LNJP) में ले जाए गए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था। धमाका इतना तेज था कि 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
नई दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा के मुताबिक, सोमवार शाम 6:52 पर एक स्लो स्पीड से चल रही ईको कार में धमाका हुआ। ये गाड़ी रेड लाइट की तरफ जा रही थी। इसकी चपेट में आसपास की गाड़ियां भी आ गईं।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर घटना की पूरी जानकारी दी है। वहीं, पीएम मोदी ने भी शाह से फोन पर मामले की जानकारी ली है।
एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुपरिनटेंडेट के मुताबिक, विस्फोट में घायल 15 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें 8 की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, एक की हालत स्थिर है।
मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाले एक दुकानदार के मुताबिक, मैंने अपनी जिंदगी में इतना जबर्दस्त ब्लास्ट कभी नहीं सुना। धमाके की वजह से मैं तीन बार गिरा। ऐसा लगा जैसे हममें से कोई नहीं बचेगा।
वहीं, एक और चश्मदीद ने बताया कि उनके घर में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घर की खिड़कियां हिल गई। बाहर आकर देखा तो आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था।
बता दें कि लाल किले के पास हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। यह धमाका ऐसे वक्त पर हुआ है, जब सोमवार को ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है।