सार
नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी20 ग्लोबल समिट (G20 Summit New Delhi) का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा से लेकर दूसरी सुविधाओं को पुख्ता किया गया है।
G20 Summit New Delhi. दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाले जी20 वैश्विक सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जी20 के दौरान मुख्य स्थानों पर एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। जी20 समिट के दौरान दुनिया के करीब 30 देशों के प्रमुख और अधिकारी दिल्ली पहुंचेंगे, जिनके लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जी20 सम्मेलन को देखते हुए 5 सरकारी हॉस्पिटल और 3 प्राइवेट हॉस्पिटल्स को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें कोई फंड नहीं मिला है और सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के फंड से सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें इसमें कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह देश के सम्मान से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बड़ा मौका है और हम किसी भी तरह से चूक नहीं कर सकते हैं। दिल्ली के अलग-अलग स्ट्रैटजिक प्वांट्स पर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी।
जलभराव रोकने के लिए डी वाटरिंग ट्रक
जी20 समिट के दौरान दिल्ली में कहीं भी जलभराव की समस्या न हो और हो भी तो तुरंत इसे दूर करने के उपाय भी किए गए हैं। इसके लिए चार हैवी डी वाटरिंग ट्रकों की तैनाती की जा रही है। यह ट्रक यमुना से सटे आईटीपीओ और राजघाट एरिया में रहेंगे। दिल्ली राज्यपाल कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा दिल्ली फायर सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
जी20 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया और करीब 450 क्विक रिस्पांस टीम और पीसीआर वैन को तैनाती दी गई है। इसके अलावा 50 से ज्यादा एंबुलेंस, एयरपोर्ट के आसपास फायर फाइटिंग मशीनरी को लगाया जाएगा। दिल्ली के कुल 23 होटलों को इस आयोजन के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रगति मैदान, राजघाट के आसपास के रूट पर डेलिगेट्स का आवागमन होगा, जिसकी वजह से आम पब्लिक के लिए यह बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें
G20 Summit: गुरूग्राम-नोएडा में करते हैं काम? इन तारीखों को मिलेगी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा