सार

दिल्ली में लगातार बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बरसात के कारण सभी प्रमुख मार्गों के साथ कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति हो गई है। हाल ये है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं बाजार गए मां-बेटे की नाले में गिरने से मौत हो गई। बारिश को लेकर दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि केवल जरूरी काम से ही बाहर निकलें। स्कूल-कॉलेजों को भी मौसम को देखते हुए बंद किए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बारिश को लेकर स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की है।  

दिल्ली में बारिश से 5 अगस्त तक खतरे की चेतावनी 
दिल्ली में भारी बारिश के कारण 5 अगस्त तक चेतावनी जारी कर दी गई है। दिल्ली की जलबोर्ड मंत्री आतिशी ने निर्देश दिया है कि बरसात और इलाकों में जलजमाव के कारण सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे। मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बुधवार की रात को तेज बारिश के कारण ही ही मंत्री ने सभी शिक्षण संस्थानों के आदेश जारी किया है।

पढ़ें दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, रेड अलर्ट जारी, फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली सरकार का स्कूली छात्रों के लिए नई गाइडलाइन
दिल्ली सरकार ने राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण हुए हादसे के बाद स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। निजी और सरकारी दोनों स्कूलों को सार्वजनिक भवनों में बेसमेंट के प्रयोग को लेकर मास्टर प्लान, 2021 के नियमों का पालन करना होगा। स्कूल परिसर और आसपास जल जमाव न हो इसके लिए अपने स्तर पर कदम उठाने होंगे। आने-जाने के लिए सभी गेट खुले रहेंगे। सभी कॉरिडोर भी पूरी तरह से खुले रहेंगे। प्रिंसिपल को तय करना होगा कि बेसमेंट का प्रयोग कुछ निर्धारित कार्य के लिए ही किए जाएंगे। बिजली उपकरणों और वायरिंग की नियमित जांच हो ताकि कोई घटना न हो सके। 

नाले में गिरे मां-बटे, गई जान
दिल्ली में नाले ओवरफ्लो हो गए है। रोड के किनारे खुले नालों का जलभराव के कारण पता ही नहीं चल पा रहा है। ऐसे में गजीपुर इलाके की खोड़ा कॉलोनी के पास 22 साल की तनूजा अपने तीन साल के बेटे प्रियांश के साथ कुछ सामान लेने गई थी। बारिश के कारण फिसलकर नाले में गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई। बारिश में गिरकर दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है।  

घुटनों तक पानी से होकर आ-जा रहे दफ्तर
दिल्ली में बारिश के कारण हालात बदतर हो गए हैं। लगातार बरसात के कारण कॉलोनियों और मुख्य मार्गों तक पर घुटनों तक पानी भरा है। ऐसे में लोगों को भी भीगकर रोज दफ्तर आना जाना पड़ रहा है। टैंपो-ऑटो भी बड़ी मुश्किल से मिल पा रहे हैं। जलजमाव के कारण कई वाहन रोड पर ही फंस जा रहे हैं।