सार

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor scam) मामले में सीबीआई की टीम तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी के कविता से हैदराबाद स्थित उनके घर में पूछताछ करने पहुंची है। कविता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

हैदराबाद। दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor scam) मामले में सीबीआई की टीम तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से पूछताछ करने बंजारा हिल्स स्थित उनके घर पहुंची है। उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। के कविता भारत राष्ट्र समिति पार्टी की विधायक हैं। 

पूछताछ से एक दिन पहले हैदराबाद में कविता के समर्थन में कई पोस्टर लगाए गए। इनमें 'योद्धा की बेटी कभी नहीं डरेगी' और 'हम कविता के साथ हैं' जैसे नारे लिखे गए थे। कविता ने पार्टी कैडर और समर्थकों से अनुरोध किया है कि वे उनके घर पर इकट्ठा न हों। कविता ने कहा है कि वह सीबीआई के साथ सहयोग करेंगी। कविता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने उनके घर के पास बैरिकेड्स लगा दिए हैं। किसी को भी उनके घर के पास जाने की अनुमति नहीं है। सीबीआई ने के कविता को पहले पूछताछ के लिए 6 दिसंबर को उपलब्ध होने के लिए कहा था। कविता ने जांच एजेंसी से कहा था कि वह पूछताछ के लिए 11, 12, 14 और 15 दिसंबर को हैदराबाद में अपने घर पर उपलब्ध रहेंगी।

कविता के खिलाफ लगे हैं ये आरोप
कविता ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच के दायरे में है। ईडी ने हाल ही में दिल्ली की एक कोर्ट में रिमांड कॉपी पेश की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कविता ने शराब घोटाले के दौरान अपने मोबाइल फोन और नंबर बदल दिए। सीबीआई भी मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, खुद टिकट खरीद कर रहे मेट्रो ट्रेन की सवारी

ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सहयोगी व्यवसायी अमित अरोड़ा ने एमएलसी कविता सहित 35 लोगों से पिछले एक साल में संपर्क किया। अमित अरोड़ा ने कविता से दो अलग-अलग नंबरों के जरिए दस बार संपर्क किया। ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में दावा किया है कि घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत 'साउथ ग्रुप' से ली थी। साउथ ग्रुप को  सरथ रेड्डी, के कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा कंट्रोल किया जाता  है।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: निजामाबाद में केमिकल का डिब्बा हिलाने से हुआ धमाका, एक घायल