दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शनिवार (20 अप्रैल) की शाम को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस घटना पर स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली में गिरी बिल्डिंग। दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शनिवार (20 अप्रैल) की शाम को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस घटना पर स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शाम करीब 4 बजे चार मंजिला इमारत ढह गई और इस घटना को निवासियों ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया। इसके बाद घटना की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से आग की तरह फैल गई।

वीडियो में इमारत के गिरने पर एक तेज़ आवाज़ सुनाई देती है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है। इसके बाद चारों तरफ धूल का घना बादल छा जाता है। इमारत का मलबा इलाके के आस-पास मौजूद घरों पर गिर जाता है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के बीच भगदड़ मच जाती है।

Scroll to load tweet…

निर्माण कार्य के दौरान आई दिक्कत

बता दें कि निर्माण कार्य के दौरान दिल्ली के कल्याणपुरी में स्थित इमारत एक तरफ झुक जाती है। इसके बाद पुलिस ने एहतियात कदम उठाते हुए आसपास के कुछ घरों को पहले ही खाली करा दिया था। इसकी वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: UP के इस मुस्लिम आदमी की बातें सुनकर उड़ जायेंगे कांग्रेस के होश, कहा- ‘अगर मोदी हिटलर है तो ऐसा हिटलर कबूल है’