सार
एक सप्ताह के भीतर ड्रग्स की दो बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने अक्टूबर महीना में हजारों करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त कर ड्रग्स सिंडिकेट को बड़ा झटका दिया है।
Drugs Big consignment seized: दिल्ली पुलिस को ड्रग्स के मामले में अक्टूबर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोकीन की बड़ी खेप सीज की है। महीना के शुरू होते ही पुलिस ने 560 किलो कोकीन बरामद की है। पकड़ी गई कोकीन की कीमत 5820 करोड़ रुपये इंटरनेशनल मार्केट में आंकी गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार पेडलर्स को भी अरेस्ट किया है। यह जब्ती महरौली में की गई थी। पिछले एक सप्ताह में करीब सात हजार करोड़ की दो बड़ी रिकवरी ड्रग्स की हो चुकी है।
आइए जानते हैं इस मामले से जुड़े बड़े अपडेट्स...
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोकीन जब्त की है। इसकी कीमत 5820 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
- कोकीन को महिपालपुर के एक गोदाम में छिपाकर रखा गया था, जहां से इसे रिसीव किया जा रहा था।
- पुलिस ने हिमांशु और औरंगजेब नामक तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा, जब वे ड्रग्स की खेप रिसीव कर रहे थे।
- इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जो एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल से जुड़े हुए थे।
- यह कोकीन विभिन्न देशों से होते हुए भारत पहुंची और फिर दिल्ली के गोदाम तक आई।
- कोकीन के साथ ही 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा भी जब्त किया गया है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
- इस रैकेट का मुख्य सरगना एक मिडिल ईस्ट देश का बताया जा रहा है जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
- हाल ही में पंजाब में भी 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है जो इस बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से संबंधित है।
- दिल्ली पुलिस ने पिछले तीन महीनों में इस मामले पर गहन जांच की और कई इनपुट्स के आधार पर कार्रवाई की।
- यह मामला भारत में ड्रग्स तस्करी के बढ़ते नेटवर्क और यहां सिंडिकेट्स द्वारा बनाए गए ड्रग्स के सबसे बड़े हब का भंड़ाफोड़ करने वाला है।
यह भी पढ़ें:
भारत में ड्रग्स का काला कारोबार: अरबों की बरामदगी से हिला देश, शॉक कर देगी कीमत