सार

गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी लगातार चौथी बार खारिज। केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्लीवालों से नफ़रत का आरोप लगाया, बीजेपी ने पलटवार किया।

Republic Day 2025 parade: गणतंत्र दिवस पर हर साल राजपथ होने वाले परेड के लिए दिल्ली की झांकी फिर से रिजेक्ट हो गई है। लगातार चौथे साल परेड के लिए दिल्ली की झांकी को रिजेक्ट किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की झांकी रिजेक्ट कर दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव के पहले इस मुद्दे पर आप और बीजेपी आमने-सामने हैं।

केजरीवाल ने पूछा कि बीजेपी दिल्लीवालों से नफरत क्यों करती?

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की झांकी को राजपथ परेड के लिए रिजेक्ट किए जाने के बाद आप संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कई सालों से दिल्ली की झांकी को परेड में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है। यह किस तरह की राजनीति है? वे दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? दिल्ली के लोगों को उन्हें वोट क्यों देना चाहिए?

बीजेपी को घेरते हुए पूर्व सीएम केजरीवाल ने पूछा कि उनके पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई विजन नहीं है। वे केवल केजरीवाल को गाली देते हैं। क्या हमें केवल इसके लिए उन्हें वोट देना चाहिए? झांकी और दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी की परेड में भाग लेने से क्यों रोका जा रहा है?उन्होंने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है और हर साल 26 जनवरी की परेड में इसका प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

बीजेपी ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल के आरोपों का बीजेपी ने पलटवार किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा: मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह (दिल्ली की झांकी में) क्या प्रदर्शित करना चाहते हैं। भीषण जलभराव, जिसमें 60 से अधिक लोग मारे गए या लोगों के पैसे लूटकर उन्होंने जो 'शीशमहल' बनाया है। बीजेपी अध्यक्ष ने सफाई दी कि गणतंत्र दिवस की परेड में पूरे देश की झांकी प्रदर्शित की जाती है। झांकी का फैसला एक समिति करती है। अब अरविंद केजरीवाल इसमें भी राजनीति करना चाहते हैं। हम 2014 के गणतंत्र दिवस को नहीं भूले हैं, जब अरविंद केजरीवाल ने विरोध प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली चुनाव में ओवैसी की एंट्री, 10 सीट पर लड़ेंगी, AAP-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन