सार

28 मई 2023 को होने वाले संसद भवन के उद्घाटन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कहा गया है कि 28 मई को सुबह 5.30 बजे से 3.00 बजे तक अनावश्यक काम के लिए दिल्ली राजधानी क्षेत्र में जानें से बचें।

Delhi Traffic Police Advisory. दिल्ली में 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया संसद भवन देश के नाम समर्पित कर दिया। इससे पहले ऐसे में किसी को असुविधा न हो, इसलिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की। साथ ही यह कहा है कि यदि विशेष काम न हो तो 28 मई को सुबह 5.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जानें से बचें।

किन वाहनों को मिलेगी दिल्ली में एंट्री की अनुमति

नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एरिया में केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, सरकारी लेबल वाले वाहन, इमरजेंसी मेडिकल सुविधा के वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार 28 मई को मदर टेरेसा सेरसेंट रोड गोल चक्कर, तालकटोरा, बाबा खड़ग सिंह रोड, गोल डाकखाना, अशोका रोड, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, जनपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति रोड जैसे इलाके प्रतिबंधित रहेंगे। इन पर केवल सिविल सेवा से जुड़े लोग, वास्तविक निवासी, सरकारी लेबल वाली गाड़ियां और इमरजेंसी सर्विस की गाड़ियां ही जा सकेंगी।

 

 

दिल्ली पुलिस ने दी है यह सलाह

दिल्ली पुलिस ने भी आम पब्लिक और वाहन चलाने वालों को सलाह दी है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें। अनुशासन बनाए रखें और धैर्य भी बनाए रखें। सभी चौराहों पर तैनात रहने वाले ट्रैफिक पुलिस के नियमों और दिशा निर्देशों का पालन करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपडेट लेते रहें। जिन्हें इन रास्तों पर जाने की अनुमति होगी, उनसे भी अनुरोध किया गया है कि वे जरूरी पास और पहचान पत्र साथ में रखें।

यह भी पढ़ें

New Parliament House Inauguration: कौन कर रहा उद्घाटन में खलल डालने की तैयारी? दिल्ली पुलिस को बढ़ानी पड़ी संसद भवन की सुरक्षा