सार

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग की है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मराठाओं की तरह मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग की है। 

भिवंडी. महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग की है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मराठाओं की तरह मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग की है। ओवैसी ने कहा, 'अगर आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ट्रिपल तालक बिल के बारे में सोचते हैं कि आपने मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया है तो यह गलत है। अगर आप वास्तव में न्याय करना चाहते हैं तो मैं आपसे मराठा समुदाय की तरह महाराष्ट्र में सभी मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग करता हूं।'

भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी बनेगा
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि विश्व में भारत एक मात्र देश है जहां मुस्लिम खुश हैं। क्योंकि हम हिंदू राष्ट्र हैं। उनके इस बयान से भड़के असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी बनेगा। मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत भारत को हिंदू राष्ट्र बताकर इतिहास को मिटा नहीं सकते हैं।

ओवैसी ने कहा कि आरएसएस के सरसंघचालक भागवत यह नहीं कह सकते हैं कि हमारी संस्कृति, आस्था, पंथ और व्यक्तिगत पहचान समेत सब कुछ हिंदू संस्कृति में शामिल है। बता दें कि मोहन भागवत ने पिछले दिनों कहा था कि भारत हिंदुओं का देश हैं। हम हिंदू राष्ट्र हैं।