सार

कोरोना महामारी के बीच घरेलू उड़ानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस से बचाने के लिए डीजीसीए ने एक और कदम उठाया है। एयरलाइंस को कहा गया है कि सीटिंग प्लान ऐसा बनाएं जिससे बीच की सीट खाली ही रहे। नई गाइडलाइन 3 जून से लागू होगी।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच घरेलू उड़ानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस से बचाने के लिए डीजीसीए ने एक और कदम उठाया है। एयरलाइंस को कहा गया है कि सीटिंग प्लान ऐसा बनाएं जिससे बीच की सीट खाली ही रहे। नई गाइडलाइस 3 जून से लागू होगी।

डीजीसीए ने लिखा पत्र
डीजीसीए ने गाइडलाइंस जारी करते हुए पत्र लिखा कि फ्लाइट में सीट की बुकिंग ऐसी करें कि बीच की सीट खाली ही रहे। अगर यात्रियों की संख्या ज्यादा है तो बीच की सीट पर बैठनेवाले को मेडिकल सेवा वाला गाउन, थ्री लेयर फेस मास्क और फेस शील्ड यात्री को दिया जाना चाहिए।

फ्लाइट की तरफ से दी जाएंगी सेफ्टी किट 
नई गाइडलाइन के मुताबिक, यात्रियों को एयरलाइंस ही सेफ्टी किट दें। इसमें तीन लेयर वाला सर्जिकल मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइजर होगा।

उड़ाने के बाद प्लेन को सैनिटाइज करना होगा
नई गाइडलाइन के मुताबिक, हर उड़ान के बाद प्लेन को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है। 

पायलट का नियमित चेकअप
हर उड़ान के बाद नियमित रूप से पायलट के साथ-साथ बाकी क्रू मेंबर का चेकअप होगा।

अमेरिकी पुलिस के तांडव से लेकर मां की ममता तक...वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें...

नए टीके से 99% खत्म हो जाएगा खत्म कोरोना वायरस

भारत को बर्बाद करने पाकिस्तान यूं बनाता है साजिश, रोंगटे खड़ने वाला खुलासा

जाते-जाते भी सलमान से दोस्ती निभा गए वाजिद खान

IAS बनना है तो ऐसे करें तैयारी, एक अटेम्प्ट में निकल जाएगा पेपर

दूसरे के बच्चों को छाती से चिपका दूध पिलाती दिखी बिल्ली

अमेरिकी पुलिस का कहरः लड़का हो या लड़की, सीधे चढ़ा दे रहे गाड़ियां, कर रहे जानवरों जैसी पिटाई

शेर और भैंसे की रेयर फाइट का वीडियो आया सामने, दोनों में हुई ऐसी जंग